रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को रांची पुलिस लाइन में एसएसपी किशोर कौशल ने बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित पधाधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि सतर्क रहने के साथ साथ ड्यूटी के दौरान जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ-साथ 500 ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 6 ड्रोन कैमरे से शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी (monitored with six drone cameras) की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रांची में मनचले रहें सावधानः छेड़खानी की तो सीधे जाएंगे जेल, सड़क पर उतरी शक्ति कमांडो
दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारी मुकम्मल करने की कवायद में जुटी है. सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो. इसे लेकर रांची एसएसपी ने रांची के न्यू पुलिस लाइन में ट्रैफिक जवानों को पूजा के दौरान सिटी को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने कहा की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक में तैनात जवानों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एसएसपी ने पुलिस बलों से कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचे. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की रणनीति पर चर्चा की गई. एसएसपी किशोर कौशल ने कई निर्देश भी जारी किए. बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में 35 सौ से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. शहर में 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.