रांची: रिम्स में पिछले दिनों महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर एके मौर्या ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी ने किया सरेंडर
मामले को लेकर बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता की शिकायत पर लगातार आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबाव बना रही थी, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: आरयू के विद्यार्थी किए जाएंगे प्रमोट, नहीं देना होगा EXAM
पीड़ित ने बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया गया था
बता दें कि रिम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत महिला जूनियर डॉक्टर के साथ आरोपी डॉ एके मौर्य ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. जिसको लेकर पीड़ित ने बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड अनलॉक 1.0: चलेंगे ऑटो और रिक्शा, खुलेंगी जेवर की दुकान, धार्मिक स्थल और मॉल को नहीं मिली इजाजत
जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था
आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.