रांची: एशिया वर्ल्ड यूनाइटेड मॉडल नेशन के तत्वधान में इंडोनेशिया बाली में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार को लेकर रांची के प्रेम प्रतीक केसरी का चयन हुआ है. प्रेम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बीए पॉलिटिकल साइंस का छात्र है. इस सेमिनार में आदिवासी मूलवासी समाज से जुड़ी समस्याओं और विकास को लेकर विशेष रूप से चर्चा होगी.
बाली में होगा कार्यक्रम
देशभर से कुल सात युवाओं का ही चयन इस सेमिनार के लिए हुआ है. ऐसे में प्रेम प्रतीक केसरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि 13 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली में एशिया वर्ल्ड यूनाइटेड मॉडल नेशन के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस सेमिनार में भारत से कुल सात युवाओं का चयन हुआ है. इसमें से एक रांची के प्रेम प्रतीक केसरी का भी चयन हुआ है. प्रेम प्रतीक केसरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस का छात्र है.
ये भी पढ़ें- NDA गठबंधन को लेकर धुंध बरकरार, कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट
आदिवासी-मूलवासी समाज पर होगी चर्चा
झारखंड से प्रेम प्रतीक का चयन होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के आलावे कई छात्र संगठनों ने भी प्रेम प्रतीक को शुभकामनाएं दी है. इस विशेष सेमिनार में आदिवासी और मूलवासी समाज से जुड़ी समस्याओं और विकास को लेकर चर्चा होगी. भारत और झारखंड में आदिवासियों से जुड़ी अनुसंधान और विभिन्न गतिविधियों की जानकारियों का आदान प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही झारखंड में आदिवासियों और मूलवासियों से जुड़े योजनाओं को भी साझा किया जाएगा.
प्रतीक ने जताई खुशी
जानकारी के मुताबिक इस सेमिनार से निकले चर्चा और परिचर्चाओं को यूएन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारित किया जाएगा. वहीं चर्चा में मुखर प्रतिभागी को यूएन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. झारखंड से चयनित प्रतिभागी प्रेम प्रतीक केसरी से ईटीवी भारत की टीम ने विशेष बातचीत की है. इस मौके पर उन्होंने इस तरह का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की है.