रांची: जिले के तुपुदाना ओपी इलाके में सुनील कुमार रजवार नाम के व्यक्ति ने खुदखुशी कर ली. सुनील सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और उसने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ें- रांची: बिजली की लचर व्यवस्था और महिला प्रताड़ना को लेकर विपक्षी दल ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन
ड्यूटी के दौरान ही की आत्महत्या
सुनील कुमार रजवार इंडस्ट्रियल एरिया में सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नाइट ड्यूटी में तैनात था. उसी दौरान उसने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह अन्य सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी के लिए आए. जब वे लोग गार्ड रूम में गए तो उन्होंने देखा कि सुनील ने खुदखुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली जहां कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला.
फिर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजन जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी में रहते हैं, उनकी ओर से भी खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने काम कर रहे सभी सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की तो उन्होने बताया की सुनील कल शाम को भी ड्यूटी पर नहीं आया थे, किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वो किसी मामले को लेकर चिंतित है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को खुदकुशी का ही बताया है, लेकिन वजह क्या थी इसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.