रांची: कोरोना के खतरे के बीच कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. शहर भर में नवरात्र की धूम भी देखी जा रही है और लोग गाइडलाइन का अनुपालन कर नवरात्र मना रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच शहर की सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी गई है.
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
नवरात्र के शुभ दिन के मौके पर कोरोना को मात देकर लौटे रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने भी फिर से कार्यभार संभाल लिया है. रांची एसएसपी ने सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान असामाजिक तत्व खलल ना डालें, इससे निपटने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी है और शहर भर में मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री के परिवार से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना
एसएसपी ने की अपील
एसएसपी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्र मनाने की अपील की. एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि जरा सी चूक हुई और खतरा बढ़ सकता है. इसीलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं, ताकि लोग अमन चैन से त्योहार मना सकें.