रांचीः नगर विकास और आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने जुडको के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण होने से बहु बाजार पर लगने वाले जाम का समाधान नहीं होगा. बल्कि फ्लाईओवर को बहु बाजार चौक से आगे बनस तालाब तक बढ़ाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-योग दिवस के कार्यक्रम पर कोरोना का खतरा, वेब लिंक के जरिए जुड़ेंगे लोग
ऐसे में कांटा टोली फ्लाईओवर का डिजाइन बदलते हुए फ्लाईओवर का विस्तार बहु बाजार चौक के आगे तक किया जाएगा. इसके निर्माण में सेगमेंट बॉक्स गार्डन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन फ्लाईओवर बनाने कि लिए जिस कंपनी से इकरारनामा हुआ है उस कंपनी को इस आधुनिक तकनीक का अनुभव नहीं है. इसलिए इकरारनामा को बंद करने का फैसला किया गया है और एक सप्ताह के अंदर नगर विकास विभाग के सचिव ने इकरारनामा को बंद करने का निर्देश दिया है.
सचिव ने कहा कि नए सिरे से कार्य शुरू कराने के लिए नए परामर्शी और संवेदक बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और नई तकनीक के आधार पर ही फ्लाईओवर का संशोधित डिजाइन और डीपीआर तैयार कराया जाए.
बता दें कि सितंबर 2019 से कांटा टोली फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य पूरी तरह से ठप है. फ्लाईओवर के लिए 19 पिलर का निर्माण होना था जिसमें अब तक केवल दो पिलर ही कुछ लंबाई तक खड़े हो सके हैं.