ETV Bharat / city

कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना, जीत के बाद प्रत्याशियों के चेहरे पर दिख रही खुशी - झारखंड में पंचायत चुनाव

Second Phase Counting Live Updates
Second Phase Counting Live Updates
author img

By

Published : May 22, 2022, 8:03 AM IST

Updated : May 22, 2022, 9:53 PM IST

17:12 May 22

जामताड़ा में मतगणना के आने लगे हैं नतीजे

जामताड़ा: द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के मतगणना के नतीजा सामने आने लगे हैं. रूपडीह पंचायत से कृष्णा सोरेन ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है. वहीं, डाभाकेन पंचायत से चंपा देवी विजयी रहीं हैं. इसके अलावा करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत से सखीर बेसरा ने जीत दर्ज की. फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी पंचायत से छोटे लाल हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की. चुनाव नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी है.

13:44 May 22

कोडरमा में आने लगे परिणाम

कोडरमा के पोलटेक्निक कॉलेज में मतगणना का कार्य जारी हैं. कोडरमा के डोमचांच ,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती का काम अलग-अलग मतगणना हॉल में सम्पन्न कराया जा रहा है. मतगणना कार्य शुरू हुए चार घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया हैं और अब रिजल्ट भी आने लगे हैंं. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्यशियों के समर्थकों की भीड़ भी जुटने लगी हैं. जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कोडरमा के सतगावां प्रखंड स्थित मीरगंज पंचायत से मंटू चौधरी, डोमचांच प्रखंड के जानपुर पंचायत से मंसूर अली, पारहो पंचायत से दिनेश यादव, ढाब पंचायत से बैजू तुरी, बंगाखलर से शिवशंकर राय, जानपुर से अख्तर अंसारी और मरकच्चो के देवीपुर पंचायत से बेदु साव मुखिया निर्वाचित हुए हैं.

13:08 May 22

खूंटी में मतगणना

खूंटी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी. कर्रा, रनिया और तोरपा प्रखंड की हो रही है मतगणना. कुल 63 टेबल में लगे मतदानकर्मी कर रहे हैं मतगणना.

12:44 May 22

जामताड़ा में तीन दिनों में पूरी होगी मतगणना

जानकारी देते डीसी

जामताड़ा मे दूसरे चरण के तहत मतों की गिनती जारी है. इस कार्य को तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने इसकी जानकारी दी. द्वितीय चरण के तहत जामताड़ा में 3 प्रखंडों के पंचायत चुनाव के मतगणना मतों की गिनती 3 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. जामताड़ा दूलाडीह एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण भवन बनाए गए मतगणना स्थल पर उपायुक्त निगरानी रखे हुए हैं. चल रहे मतदान कार्य की तैयारी और व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अलग-अलग काउंटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है.

11:30 May 22

लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

Second Phase Counting Live Updates
लातेहार में मतगणना

लातेहार जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. दूसरे चरण में जिले के मनिका और बरवाडीह प्रखंड के कुल 29 पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना की जा रही है. दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना को लेकर दोनों प्रखंडों के लिए लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. इसमें मनिका प्रखंड के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं, जबकि बरवाडीह प्रखंड के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं. पहले राउंड में मनिका प्रखंड के नामदाग पंचायत की मतगणना हो रही है. जबकि बरवाडीह प्रखंड के लिए केचकी पंचायत की मतगणना आरंभ है. पंचायत चुनाव में चार जिला परिषद सदस्य के अलावे 29 मुखिया, 36 पंचायत समिति सदस्य तथा 150 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए मतगणना आरंभ है. इनमें मनिका में दो जिला परिषद सदस्य, 14 मुखिया , 18 पंचायत समिति सदस्य तथा 91 वार्ड सदस्य निर्वाचित होंगे. इसी प्रकार बरवाडीह प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य 15 मुखिया, 18 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा. मतगणना को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मतगणना केंद्र में आने वाले लोगों की पूरी जांच की जा रही है.

10:37 May 22

घाटशिला में मतगणना जारी

Second Phase Counting Live Updates
घाटशिला में मतगणना जारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतगणना का कार्य घाटशिला कॉलेज में शुरू हो गया है. मतगणना चाकुलिया, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंड का हो रहा है. चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड के लिए 25 25 टेबल लगाए गए हैं. जबकि बहरागोड़ा प्रखंड के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना का कार्य 3 दिनों तक चलेगा. सुरक्षा की बात करें तो मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बिना आईडी पास के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. साथ ही मोबाइल लेकर जाने की भी मनाही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की गई है, मतगणना स्थल का पूर्वी सिंहभूम डीडीसी ने निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को भी शांतिपूर्ण मतगणना करने का सुझाव भी दिया. इस मौके पर घाटशिला के एसडीएम, राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड के सामान्य पर्यवेक्षक, पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और धालभूमगढ़ के बीडीओ, सीओ,चाकुलिया प्रखंड के बीडीओ, सीओ और बहरागोड़ा प्रखंड के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

10:03 May 22

कोडरमा में मतगणना जारी

Second Phase Counting Live Updates
कोडरमा में मतगणना

कोडरमा में मतगणना जारी है. जिला के मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. जहां धीरे-धीरे बैलेट बॉक्स से मतपत्र निकाले जा रहे हैं. मतगणना हॉल में मतगणनाकर्मी और मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गयी है. साथ ही मतगणना सेंटर के 1 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई गयी है. काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

डोमचांच और सतगावां प्रखंड के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल और मरकच्चो प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं. जहां 16 राउंड तक मतों की गिनती का काम रात 8 बजे तक किया जाएगा. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ भी धीरे-धीरे जुटनी शुरू हो गयी है. ऐसे में जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बैलेट बॉक्स खुलते जाएंगे वैसे-वैसे प्रत्याशियों की किस्मत भी खुलनी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि कोडरमा, डोमचांच और मरकच्चो प्रखंड के जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 652 पदों के लिए 1038 प्रत्यशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 19 मई को कोडरमा में मतदान हुआ था.

07:36 May 22

पंचायत चुनाव 2022

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. आज दूसरे चरण में पड़े वोटों की गिनती हो रही है. दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. जिसमें 16 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. दूसरे चरण की मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.दूसरे चरण में 16 जिलों में 50 प्रखंडों के 7हजार 29 सीटों के लिए वोटिंग हुई. दूसरे चरण में भी 68 फीसदी से ज्यादा मत पड़े हैं. अनुमंडलीय मुख्यालय में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में हुए मतगणना के अनुभव को देखते हुए इस बार कॉउटिंग हॉल में टेबल की संख्या बढ़ा दी गयी है, जिससे मतगणना कार्य तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राज्य के 16 जिला स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग स्थल बनाया गया है. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से ढाई घंटे के बाद ही शुरुआती रुझान आ सकेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

काउंटिंग स्थल पर थ्री लेयर सिक्यूरिटीः मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. काउंटिंग स्थल के अंदर और बाहर थ्री लेयर सिक्यूरिटी का प्रबंध किया गया है, सबसे पहले स्ट्रांग रुम में रखे बैलेट बॉक्स को कॉउटिंग हॉल में लाया जा रहा है. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाया गया है. जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बक्सा खोला जाएगा. बैलेट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर उसका वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग अलग बंडल बनाकर रखा जाएगा.

चारों पद के लिए अलग अलग रंगों में बैलेट पेपर हैं, जिसे छांटने के बाद बंडल बनाया जाएगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों का काउंटिंग किया जाएगा उसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की कॉउटिंग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि काउंटिंग को लेकर अगर कोई आपत्ति आती है तो फिर से काउंटिंग कराया जा सकता है. इसके लिए संबंधित आरओ या ऑबजर्वर के समझ लिखित शिकायत करनी होगी. अगर कारण सही होगा तो पुर्नमतगणना का आदेश दिया जा सकता है.

19 मई को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुए थे, जिसमें 68.15% मतदान हुए थे. रांची के पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड में भी मतदान हुए थे जिसके लिए मतगणना केंद्र पंडरा बाजार समिति में बनाया गया है.

17:12 May 22

जामताड़ा में मतगणना के आने लगे हैं नतीजे

जामताड़ा: द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के मतगणना के नतीजा सामने आने लगे हैं. रूपडीह पंचायत से कृष्णा सोरेन ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है. वहीं, डाभाकेन पंचायत से चंपा देवी विजयी रहीं हैं. इसके अलावा करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत से सखीर बेसरा ने जीत दर्ज की. फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी पंचायत से छोटे लाल हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की. चुनाव नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी है.

13:44 May 22

कोडरमा में आने लगे परिणाम

कोडरमा के पोलटेक्निक कॉलेज में मतगणना का कार्य जारी हैं. कोडरमा के डोमचांच ,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती का काम अलग-अलग मतगणना हॉल में सम्पन्न कराया जा रहा है. मतगणना कार्य शुरू हुए चार घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया हैं और अब रिजल्ट भी आने लगे हैंं. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्यशियों के समर्थकों की भीड़ भी जुटने लगी हैं. जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कोडरमा के सतगावां प्रखंड स्थित मीरगंज पंचायत से मंटू चौधरी, डोमचांच प्रखंड के जानपुर पंचायत से मंसूर अली, पारहो पंचायत से दिनेश यादव, ढाब पंचायत से बैजू तुरी, बंगाखलर से शिवशंकर राय, जानपुर से अख्तर अंसारी और मरकच्चो के देवीपुर पंचायत से बेदु साव मुखिया निर्वाचित हुए हैं.

13:08 May 22

खूंटी में मतगणना

खूंटी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी. कर्रा, रनिया और तोरपा प्रखंड की हो रही है मतगणना. कुल 63 टेबल में लगे मतदानकर्मी कर रहे हैं मतगणना.

12:44 May 22

जामताड़ा में तीन दिनों में पूरी होगी मतगणना

जानकारी देते डीसी

जामताड़ा मे दूसरे चरण के तहत मतों की गिनती जारी है. इस कार्य को तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने इसकी जानकारी दी. द्वितीय चरण के तहत जामताड़ा में 3 प्रखंडों के पंचायत चुनाव के मतगणना मतों की गिनती 3 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. जामताड़ा दूलाडीह एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण भवन बनाए गए मतगणना स्थल पर उपायुक्त निगरानी रखे हुए हैं. चल रहे मतदान कार्य की तैयारी और व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अलग-अलग काउंटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है.

11:30 May 22

लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

Second Phase Counting Live Updates
लातेहार में मतगणना

लातेहार जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. दूसरे चरण में जिले के मनिका और बरवाडीह प्रखंड के कुल 29 पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना की जा रही है. दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना को लेकर दोनों प्रखंडों के लिए लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. इसमें मनिका प्रखंड के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं, जबकि बरवाडीह प्रखंड के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं. पहले राउंड में मनिका प्रखंड के नामदाग पंचायत की मतगणना हो रही है. जबकि बरवाडीह प्रखंड के लिए केचकी पंचायत की मतगणना आरंभ है. पंचायत चुनाव में चार जिला परिषद सदस्य के अलावे 29 मुखिया, 36 पंचायत समिति सदस्य तथा 150 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए मतगणना आरंभ है. इनमें मनिका में दो जिला परिषद सदस्य, 14 मुखिया , 18 पंचायत समिति सदस्य तथा 91 वार्ड सदस्य निर्वाचित होंगे. इसी प्रकार बरवाडीह प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य 15 मुखिया, 18 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा. मतगणना को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मतगणना केंद्र में आने वाले लोगों की पूरी जांच की जा रही है.

10:37 May 22

घाटशिला में मतगणना जारी

Second Phase Counting Live Updates
घाटशिला में मतगणना जारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतगणना का कार्य घाटशिला कॉलेज में शुरू हो गया है. मतगणना चाकुलिया, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंड का हो रहा है. चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड के लिए 25 25 टेबल लगाए गए हैं. जबकि बहरागोड़ा प्रखंड के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना का कार्य 3 दिनों तक चलेगा. सुरक्षा की बात करें तो मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बिना आईडी पास के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. साथ ही मोबाइल लेकर जाने की भी मनाही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की गई है, मतगणना स्थल का पूर्वी सिंहभूम डीडीसी ने निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को भी शांतिपूर्ण मतगणना करने का सुझाव भी दिया. इस मौके पर घाटशिला के एसडीएम, राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड के सामान्य पर्यवेक्षक, पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और धालभूमगढ़ के बीडीओ, सीओ,चाकुलिया प्रखंड के बीडीओ, सीओ और बहरागोड़ा प्रखंड के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

10:03 May 22

कोडरमा में मतगणना जारी

Second Phase Counting Live Updates
कोडरमा में मतगणना

कोडरमा में मतगणना जारी है. जिला के मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. जहां धीरे-धीरे बैलेट बॉक्स से मतपत्र निकाले जा रहे हैं. मतगणना हॉल में मतगणनाकर्मी और मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गयी है. साथ ही मतगणना सेंटर के 1 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई गयी है. काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

डोमचांच और सतगावां प्रखंड के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल और मरकच्चो प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं. जहां 16 राउंड तक मतों की गिनती का काम रात 8 बजे तक किया जाएगा. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ भी धीरे-धीरे जुटनी शुरू हो गयी है. ऐसे में जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बैलेट बॉक्स खुलते जाएंगे वैसे-वैसे प्रत्याशियों की किस्मत भी खुलनी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि कोडरमा, डोमचांच और मरकच्चो प्रखंड के जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 652 पदों के लिए 1038 प्रत्यशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 19 मई को कोडरमा में मतदान हुआ था.

07:36 May 22

पंचायत चुनाव 2022

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. आज दूसरे चरण में पड़े वोटों की गिनती हो रही है. दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. जिसमें 16 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. दूसरे चरण की मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.दूसरे चरण में 16 जिलों में 50 प्रखंडों के 7हजार 29 सीटों के लिए वोटिंग हुई. दूसरे चरण में भी 68 फीसदी से ज्यादा मत पड़े हैं. अनुमंडलीय मुख्यालय में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में हुए मतगणना के अनुभव को देखते हुए इस बार कॉउटिंग हॉल में टेबल की संख्या बढ़ा दी गयी है, जिससे मतगणना कार्य तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राज्य के 16 जिला स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग स्थल बनाया गया है. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से ढाई घंटे के बाद ही शुरुआती रुझान आ सकेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

काउंटिंग स्थल पर थ्री लेयर सिक्यूरिटीः मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. काउंटिंग स्थल के अंदर और बाहर थ्री लेयर सिक्यूरिटी का प्रबंध किया गया है, सबसे पहले स्ट्रांग रुम में रखे बैलेट बॉक्स को कॉउटिंग हॉल में लाया जा रहा है. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाया गया है. जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बक्सा खोला जाएगा. बैलेट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर उसका वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग अलग बंडल बनाकर रखा जाएगा.

चारों पद के लिए अलग अलग रंगों में बैलेट पेपर हैं, जिसे छांटने के बाद बंडल बनाया जाएगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों का काउंटिंग किया जाएगा उसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की कॉउटिंग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि काउंटिंग को लेकर अगर कोई आपत्ति आती है तो फिर से काउंटिंग कराया जा सकता है. इसके लिए संबंधित आरओ या ऑबजर्वर के समझ लिखित शिकायत करनी होगी. अगर कारण सही होगा तो पुर्नमतगणना का आदेश दिया जा सकता है.

19 मई को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुए थे, जिसमें 68.15% मतदान हुए थे. रांची के पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड में भी मतदान हुए थे जिसके लिए मतगणना केंद्र पंडरा बाजार समिति में बनाया गया है.

Last Updated : May 22, 2022, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.