रांची: केंद्र की मोदी सरकार(modi government) 2.0 का दूसरा साल रविवार यानी 30 मई को पूरा हो रहा है. इस दिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के पांच हजार गांव में सेवा कार्य किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मेडिकल उपकरणों से हटाया जाए GST, केंद्र सरकार जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि का करे भुगतान: डॉ रामेश्वार उरांव
सेवा कार्य के लिए 10-10 गांव का चयन
सेवा दिवस के लिए बीजेपी ने 513 सांगठनिक मंडलों से 10-10 गांवों का चयन किया है. जहां पार्टी के नेता सेवा कार्य करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश रातू प्रखंड के सीमालिया और हेथा बस्ती में ग्रामीणों, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच कोविड टीकाकरण(covid vaccination) में सक्रिय भागीदारी के लिए अभियान भी चलाएंगे.
कौन-कौन होंगे शामिल
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्य, केंद्रीय मंत्री, नेता विधायकदल, सांसद, विधायकगण, पार्टी से जुड़े मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, जिला के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी सहित मंडलों और बूथों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
अपने निर्धारित स्थलों पर ऑनलाइन होंगे शामिल
- सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोविड गाइडलाइन(corona guidelines) का अनुपालन करते हुए नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने निर्धारित स्थलों पर ऑनलाइन शामिल होंगे.
- बाबूलाल मरांडी- अपने विधानसभा क्षेत्र राजधनवार अंतर्गत कोरियाडीह, गावां, खरखरी तिलकी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- रघुवर दास- जमशेदपुर अंतर्गत सीतारामडेरा और बारीडीह से शामिल होंगे.
- अर्जुन मुंडा- खरसावां विधानसभा के कोलेबिरा गांव के अतिरिक्त अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा के विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह- रांची स्थित अपर बाजार मंडल के भुइयां डीह और किशोरगंज के तुलसीनगर से शामिल होंगे.
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद अन्नपूर्णा देवी- कोडरमा के कुसमाई, बिरहोर टोला बरियाडीह, डोरंडा में सेवा कार्य करेंगे.
- अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद समीर उरांव- विशुनपुर के रेहेकुबा टोली और सेरका में आयोजित सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू- ओरमांझी के वनलोटवा और मेसरा के अम्बेडकर नगर में सेवा कार्य करेंगे.
- डॉ. प्रदीप वर्मा- रांची के अनगरा प्रखंड के बेडवारी गांव में सेवा कार्य करेंगे.
आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी के विभिन्न मोर्चा की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान सहित सेवा कार्य और जन जागरूकता कार्यक्रम(Public awareness program) चलाये जाएंगे और सभी कार्यक्रमों में कोविड के नियमों का अनुपालन होगा.