ETV Bharat / city

छात्र ने सोशल मीडिया पर डाला तिरंगे का आपत्तिजनक फोटो, स्कूल प्रबंधन ने दिखाया बाहर का रास्ता - Ranchi news

तिरंगे का आपत्तिजन फोटो सोशल मीडिया साइट पर वायरल करने पर भवानी सेना से सदस्यों ने छात्र के स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्र को निकाल दिया.

Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media
Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:05 PM IST

रांची: सोशल मीडिया पर तिरंगे का अपमान (Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media) करने पर भवानी सेना (Bhwani Sena) के सदस्य भड़क गए. जैसे ही उन्हें पता चला कि जो लड़का तिरंगे का अपमान कर रहा है वह राजधानी रांची के कैराली स्कूल (Kairali School in Ranchi) का है वह वहां पहुंचे और स्कूल के सामने प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल से आरोपी छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: संतों की तिरंगा यात्रा में हुआ तिरंगे का अपमान, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में रख कर लाया गया तिरंगा

जानकारी के अनुसार, कैराली स्कूल के छात्र ने तिरंगे की आपत्तिजन तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर दी (Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media). जैसे ही इस बात की जानकारी भवानी सेना (Bhwani Sena) के सदस्यों हुई उन्होंने छात्र पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आक्रोशित भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने जाकर प्रदर्शन किया और छात्र पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

प्रिंसिपल से बात करते भवानी सेना के सदस्य

कैराली स्कूल के प्रिंसिपल जैकब ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र पर यह आरोप लगाया गया था कि उसने सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक तस्वीर वायरल की थी. जिसमें वह तिरंगे में लपेटकर गांजा पी रहा था. इसी बात से नाराज एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता स्कूल में आए थे और वह आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी ओर से सख्त कदम उठाते हुए आरोपी छात्र को स्कूल से बाहर कर दिया है.

कैराली स्कूल के प्रिंसिपल जैकब ने बताया कि छात्र को स्कूल से निकाले जाने की जानकारी उसके माता-पिता को दे दी गई है. प्राथमिकी दर्ज कराने की बात पर उन्होंने कहा कि स्कूल का कोई छात्र बाहर में क्या करता है, इसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की नहीं है. इसलिए उन्होंने आक्रोशित भवानी सेना के कार्यकर्ताओं की उस मांग को स्वीकार नहीं किया जिसमें वे स्कूल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर रहे थे.

रांची: सोशल मीडिया पर तिरंगे का अपमान (Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media) करने पर भवानी सेना (Bhwani Sena) के सदस्य भड़क गए. जैसे ही उन्हें पता चला कि जो लड़का तिरंगे का अपमान कर रहा है वह राजधानी रांची के कैराली स्कूल (Kairali School in Ranchi) का है वह वहां पहुंचे और स्कूल के सामने प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल से आरोपी छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: संतों की तिरंगा यात्रा में हुआ तिरंगे का अपमान, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में रख कर लाया गया तिरंगा

जानकारी के अनुसार, कैराली स्कूल के छात्र ने तिरंगे की आपत्तिजन तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर दी (Posting Objectionable Photo Of National Flag On Social Media). जैसे ही इस बात की जानकारी भवानी सेना (Bhwani Sena) के सदस्यों हुई उन्होंने छात्र पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आक्रोशित भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने जाकर प्रदर्शन किया और छात्र पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

प्रिंसिपल से बात करते भवानी सेना के सदस्य

कैराली स्कूल के प्रिंसिपल जैकब ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र पर यह आरोप लगाया गया था कि उसने सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक तस्वीर वायरल की थी. जिसमें वह तिरंगे में लपेटकर गांजा पी रहा था. इसी बात से नाराज एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता स्कूल में आए थे और वह आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी ओर से सख्त कदम उठाते हुए आरोपी छात्र को स्कूल से बाहर कर दिया है.

कैराली स्कूल के प्रिंसिपल जैकब ने बताया कि छात्र को स्कूल से निकाले जाने की जानकारी उसके माता-पिता को दे दी गई है. प्राथमिकी दर्ज कराने की बात पर उन्होंने कहा कि स्कूल का कोई छात्र बाहर में क्या करता है, इसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की नहीं है. इसलिए उन्होंने आक्रोशित भवानी सेना के कार्यकर्ताओं की उस मांग को स्वीकार नहीं किया जिसमें वे स्कूल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर रहे थे.

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.