ETV Bharat / city

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि,  आतंकियों के खिलाफ जमकर लगाए नारे - झारखंड न्यूज

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया

शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 5:45 AM IST

रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरा देश उबल रहा है. हर भारतीय की जुबान से एक ही बात निकल रही है ' बदला लो' बदला लो'. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले 2019 का सबसे बड़ा हमला है, जिसमें देश के 40 सपूत शहीद हो गए. देश

school-students-pay-homage-to-martyrs
शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
में हर तरफ आक्रोश ही आक्रोश है. आतंकियों के खिलाफ हर जगह पुतले फूंके जा रहे हैं. देश के युवा आतंकियों के खात्मे करने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही देश की जनता पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं.
undefined

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने भी अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया, जहां झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने सभी छात्रों को आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई करने का आश्वाशन दिया और सभी छात्रों को अपने- अपने घर भेजा.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा की हमें तबतक नींद नहीं आएगी जबतक आतंकियों का खात्मा न हो जाए. छात्रों ने अपने- अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखकर प्रदर्शन किया.

रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरा देश उबल रहा है. हर भारतीय की जुबान से एक ही बात निकल रही है ' बदला लो' बदला लो'. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले 2019 का सबसे बड़ा हमला है, जिसमें देश के 40 सपूत शहीद हो गए. देश

school-students-pay-homage-to-martyrs
शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
में हर तरफ आक्रोश ही आक्रोश है. आतंकियों के खिलाफ हर जगह पुतले फूंके जा रहे हैं. देश के युवा आतंकियों के खात्मे करने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही देश की जनता पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं.
undefined

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने भी अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया, जहां झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने सभी छात्रों को आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई करने का आश्वाशन दिया और सभी छात्रों को अपने- अपने घर भेजा.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा की हमें तबतक नींद नहीं आएगी जबतक आतंकियों का खात्मा न हो जाए. छात्रों ने अपने- अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखकर प्रदर्शन किया.

पुलवामा हमले से उबले स्कूली छात्र,अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा के सामने आतंक के खिलाफ नारा किया बुलंद

रांची

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरा देश उबल रहा है। हर भारतीय की जुबान से एक ही बात निकल रही है ' बदला लो' । जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। आतंकवाद के पुतले फूंके जा रहे हैं। आतंकी मुल्क पाकिस्तान पर हमले की मांग उठ रही है। इस कड़ी में रांची के जेवीएम श्यामली के कुछ छात्र अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आ बैठे और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नारे बुलंद करने लगे। यह छात्र तब तक अपनी आवाज बुलंद करते रहे जबतब पुलिस के अधिकारी नहीं पहुंचे और उन्हें मना कर उन्हें उनके घरों को भेजा। जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्र सलभ चौधरी, सृजन पोद्दार, ऋषभ बैध, पुर्वरून साहा, अभिषेक कुमार, समरथ और  सुमित ने जो पोस्टर हाथों में थाम रखा था उस पर लिखा था - संघार करो, ओनली रिवेंज, हमें नींद आ नहीं चाहिए और एक भी आतंकी जिंदा नहीं चाहिए, अब और बर्दाश्त नहीं, भारत मांगे एक और सर्जिकल स्ट्राइक। स्कूली छात्रों की भावनाओं से समझ सकते हैं  पुलवामा हमले के बाद देश की भावना। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.