रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरा देश उबल रहा है. हर भारतीय की जुबान से एक ही बात निकल रही है ' बदला लो' बदला लो'. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले 2019 का सबसे बड़ा हमला है, जिसमें देश के 40 सपूत शहीद हो गए. देश
रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने भी अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया, जहां झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने सभी छात्रों को आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई करने का आश्वाशन दिया और सभी छात्रों को अपने- अपने घर भेजा.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा की हमें तबतक नींद नहीं आएगी जबतक आतंकियों का खात्मा न हो जाए. छात्रों ने अपने- अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखकर प्रदर्शन किया.