रांची: कोरोना काल में कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सन्मार्ग फाउंडेशन की तरफ से 500 मास्क वितरण किया गया. कोरोना काल में संस्था की ओर से लगभग 3,000 मास्क का वितरण किया जा चुका है. रांची डीसी ने 'मास्क सही से पहनो अभियान' का हरी झंडी दिखा रवाना किया.
ये भी पढ़ें- सरकारी दफ्तरों में अब होमगार्ड्स की लगेगी ड्यूटी, निजी गार्ड के इस्तेमाल पर रोक का निर्देश
डीसी को भेंट में दिए 500 मास्क
फांडेशन के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी और अध्यक्ष रोशन कुमार ने राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन को 500 मास्क भेंट किया. सन्मार्ग फाउंडेशन पूरे कोरोना काल में 30 हजार मास्क निशुल्क बांट चुकी है. यह संस्था मांडर में अपनी महिला समूह से मास्क बनवा रही है, जिसे लॉलीपॉप ब्रांड के तहत ऑनलाइन बेचा जा रहा है. मास्क बनाकर महिलाएं 5,000 हजार रुपये प्रति माह कमा रही हैं. लॉकडाउन में संस्था की ओर से महिलाओं को रोजगार देना वरदान साबित हो रहा है.
मास्क पहनने के लिए किया जागरूक
इसी के अंतर्गत सोमवार को जिला प्रशासन रांची को भी मास्क भेंट दिया है. इसके साथ ही यूनिसेफ, वर्ल्ड हेल्थ मिशन, सन्मार्ग फाउंडेशन, कारा सोसाइटी, प्रज्वलित बिहार एनजीओ ने मिलकर 'मास्क सही से पहनो अभियान' की शुरुआत की. जिसे उपायुक्त छवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का उद्घाटन किया. इस अभियान का मूल मकसद लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता पैदा करना है.