रांची: स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हटिया जलापूर्ति और धुर्वा डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण करने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 31 मई तक राज्य के पास पीने के लिए पर्याप्त पानी है लेकिन उसके बाद पीने के पानी की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर कार्य योजना बनाई गई है जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि नगर निगम की भी योजनाओं की पड़ताल करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में BJP को कुचल दिया, अब कांग्रेस को 16 से 32 पर ले जाना लक्ष्य: इरफान अंसारी
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने भी पेयजल आपूर्ति को लेकर कई बड़े वादे किए थे. वहीं, अब नई सरकार ने भी लोगों को पीने के पानी की सुविधा को बहाल कराना प्राथमिकता बताई है.
गर्मी का मौसम आते ही राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में पानी की दिक्कत आम बात हो जाती है. लोगों को पीने की पानी की समस्या के साथ-साथ नहाने, खाना बनाने, कपड़े धोने के पानी के लिए भी जूझना पड़ता है. गर्मियों में अमूमन पानी की खर्च ज्यादा होती है ऐसे में राजधानी का वाटर लेवल काफी नीचे चले जाता है और लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. अब ऐसे में यह देखना होगा कि नगर निगम के साथ सामंजस्य बनाकर राज्य सरकार लोगों को पानी की समस्या से कितना निजाद दिला पाती है.