रांची: राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हों, बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में अभी-भी टीके को लेकर जागरुकता का घोर अभाव है. राज्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां करती हैं. ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि खास समुदाय के लोगों में जागरुकता की कमी है. जिसके कारण लोग वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं. सवाल जो भी हो लेकिन सरकार को इस ओर पहल करनी चाहिए ताकि लोगों की अधिक से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन की जा सके.
ये भी पढ़ें-जेल में वैक्सीनेशनः आधार कार्ड की वजह से फंस रहा था पेंच, छूट के बाद तेज हुआ अभियान
राजधानी रांची के कांके प्रखंड में 20 हजार से ज्यादा की आबादी वाले सुकरहुटू पंचायत में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता की बेहद कमी नजर आई. वैक्सीनेशन ले चुके दीनमोहम्मद मंसूरी ने कहा कि वैक्सीनेशन लेने पर मौत होने जैसी अफवाह ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है, जिसके कारण लोग वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं. वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी सेविका समिति ने बताया कि कुछ खास मोहल्लों के लोग अभी भी वैक्सीनेशन से परहेज कर रहे हैं. गांव में 16 मार्च से चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पांच चरण पूरे हो चुके हैं.
इस प्रश्न पर कांके बीडीओ शीलवंत भट्ट ने कहा कि रमजान में खाली पेट होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं ले रहे थे. अब लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मंदिर, मस्जिदों समेत धार्मिक स्थलों से अनाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है.