रांचीः रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले छात्रों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी छात्रों में विश्वविद्यालय के तहत संचालित कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी मात्रा में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है. इससे सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो गये हैं.
यह भी पढ़ेंःRU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग
छात्र नेता आरव सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की वजह से सिर्फ डोरंडा कॉलेज के लगभग 216 छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी छात्र के मार्कशीट पर नंबर ही अंकित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया है. लेकिन छात्रों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ योगा डिपार्टमेंट के छात्रों का आरोप है कि अब तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं कराया गया है. लेकिन परीक्षा की घोषणा कर दी गई है.
15 दिनों पहले ही पिछले सेमेस्टर का एग्जाम कंप्लीट हुआ है. अब आने वाले सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि निर्धारित की जा रही है. कुलपति कामिनी कुमार ने कहा है कि इन विद्यार्थियों की तमाम परेशानियों को देखा जा रहा है. कॉलेज प्रशासन या विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से गलती हुई है तो सुधार किया जाएगा.