रांची: बुधवार को आरयू प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में माइनॉरिटी कॉलेज के सोशल साइंस डिपार्टमेंट में लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति पर कमेटी ने मुहर लगाई है. वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गोसनर कॉलेज, योगदा कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, निर्मला कॉलेज और मौलाना आजाद कॉलेज में लंबित मामलों पर कमेटी ने अपनी मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली, रिम्स में भर्ती
बैठक के दौरान मुख्य रूप से कमेटी के सदस्यों के अलावा रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी भी मौजूद थे. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कमेटी में इस मामले पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. अब इन शिक्षकों को प्रमोट कर दिया जाएगा. बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान कई विशेष मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी है.