रांची: विश्वविद्यालय के नए वित्त पदाधिकारी डॉ. एएन शाहदेव होंगे. राजभवन की ओर से नए वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. डॉ. एएन शाहदेव वर्तमान में मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स के व्याख्याता हैं. रांची विश्वविद्यालय के वर्तमान वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके वर्मा 31 मार्च रिटायर्ड हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वुशु चैंपियनशिप में देव कुमार बेदिया ने स्वर्ण जीतकर झारखंड का खोला खाता, त्रिवेणी मिंज को सिल्वर मेडल में मिली कामयाबी
एक वर्ष के लिए होंगे वित्त पदाधिकारी
गौरतलब है कि डॉ. पीके वर्मा को राजभवन की ओर से अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वे डीएसडब्ल्यू के पद पर भी कार्यरत हैं. डॉ. एएन शाहदेव की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है. राजभवन से सूचना मिलने के बाद रांची विश्वविद्यालय इसे लेकर शुक्रवार को अधिसूचना की पुष्टि करेगी.