रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लगातार बिखराव की चर्चा होती रही है. ऐसे में केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान अधिकार दिवस के मौके पर भले ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह रांची पहुंचे. लेकिन कहीं न कहीं इसके बहाने वह बिखरे हुए संगठन को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं और नाराज विधायकों की नाराजगी को दूर करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः लातेहार के बंदर लेटा जंगल में लैंडमाइंस विस्फोट, एक महिला की मौत
दरअसल झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने शनिवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की है. लगातार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन, एक व्यक्ति एक पद, विधायकों के क्षेत्र में जनहित के नहीं हो रहे कार्य, सरकार में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों की मंत्रियों द्वारा नहीं सुने जाने की शिकायतें आती रही हैं. ऐसे में उन्होंने विधायकों की समस्याओं को सुना है. साथ ही सरकार के कामकाज का भी फीडबैक लिया है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से भी औपचारिक मुलाकात की है.
हालांकि पार्टी विधायकों की नाराजगी की बात से प्रभारी आरपीएन सिंह ने साफ इन्कार किया है. उन्होंने कहा है पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और लगातार सरकार के कामकाज को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है. जबकि पार्टी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं.
उन्होंने सरकार में शामिल पार्टी मंत्रियों के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान और उसके बाद लगातार पार्टी के चारों मंत्री जनता के हित में लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड निगम और 20 सूत्री के गठन को लेकर भी बातचीत का दौर जारी है. इसमें कांग्रेस के नेताओं, विधायकों की भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा है कि इस पर आलाकमान निर्णय लेंगे कि किनको जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.
इन सबके बीच पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के प्रभारी आरपीएन सिंह समेत प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों के मामले में फिलहाल प्रभारी ने चुप्पी साध ली है. कहीं ना कहीं इसके पहले भी झारखंड कांग्रेस के मामले पर फुरकान अंसारी के दिए गए बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से शो कॉज किया गया था. लेकिन अब तक शो कॉज का जवाब नहीं दिया गया है. लेकिन दोबारा लगाए गए आरोपों को लेकर पार्टी स्तर से अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. कहीं न कहीं इस मामले पर प्रभारी भी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.