रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आरपीएन सिंह ने जनता के बीच पार्टी की बातों को किस तरह से रखना है, इस पर दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने मीडिया सेल के सभी पदाधिकारियों से कहा है कि 1 सप्ताह का एजेंडा बनाकर ही उसे जनता के बीच रखें.
एजेंडा की तैयारी करे पार्टी
मीडिया सेल में शामिल कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने साफ कहा है कि आम जनता के बीच मुद्दों को रखने से पहले एजेंडा तैयार कर लें. ताकि पार्टी की सारी बातें जनता के बीच जा सके. साथ ही मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर को कहा गया है कि मीडिया सेल का सफल संचालन करें और अगर मीडिया सेल में बनाए गए नियम कानून को किसी की ओर से तोड़ा जाता है, तो वैसे मीडिया पदाधिकारी पर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति
मीडिया सेल को दिए निर्देश
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह रांची दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज का भी फीडबैक मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से लिया है. ऐसे में जनता तक पार्टी की नीति सिद्धांत किस तरह से पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान देते हुए मीडिया सेल को निर्देश दिये हैं.