नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की है. इस दौरान वहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे. मैं भी मौजूद था. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. बैठक करीब 45 मिनट तक चली.
आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार का 1 साल पूरा हुआ है. 1 साल का कामकाज कैसा रहा उस पर बातचीत हुई. आने वाले 4 साल और मजबूती से सरकार किस तरह चले उस पर वार्ता हुई है. बैठक में चर्चा हुई कि विकास कार्यों को और गति देनी है, जिस उम्मीद के साथ जनता ने महागठबंधन की सरकार बनवाई है उस पर झारखंड सरकार कितनी खरी उतर रही है इस पर मंथन हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड में JMM, कांग्रेस, राजद गठबंधन सरकार एकजुट है और मजबूती से चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें-धूल की गर्द में राजा मेदनी राय का स्वर्णिम युग, खंडहर बन चुका है उनका किला
आरपीएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से जो फंड झारखंड को मिलना चाहिए. वह नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार झारखंड का फंड रोककर रखी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के हक का रुपया केंद्र सरकार को झारखंड को देना चाहिए. इस पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई. CM हेमंत इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे. आरपीएन सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी या NDA की सरकार नहीं रहती है. उस सरकार की केंद्र सरकार मदद नहीं करती है. झारखंड में महागठबंधन सरकार है और महागठबंधन सरकार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.