रांची: देश परदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट और राज्य के सभी सिविल कोर्ट में रोस्टर लागू किया गया है. इसकी जानकारी झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने फूल कोर्ट की बैठक के दौरान दी.
प्रत्येक चौथे दिन कार्यालय आएंगे कर्मचारी
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने फूल कोर्ट की बैठक कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा साथ ही साथ उन्होने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी सिविल कोर्ट के कर्मचारी अब प्रत्येक चौथे दिन पर कार्यालय आएंगे. साथ ही साथ उन्होंने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को रोस्टर लागू करने का आदेश दिया.
24 मार्च से लागू किया जायेगा रोस्टर
मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर 24 मार्च से हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी अदालतों में रोस्टर लागू किया गया है. इस रोस्टर के अनुसार एक चौथाई कर्मचारी ही प्रत्येक दिन कार्यालय आएंगे.इस हिसाब से एक कर्मचारी चौथा दिन कार्यालय आएंगे. 3 दिन अपने घर में रहेंगे.