रांची: राजकुमार और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शहर रांची क्रिकेटरों का हब बन चुका है. कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर यहां के बच्चों को क्रिकेट का गुर सिखाने के लिए अकादमी खोल रहे हैं. लगभग एक वर्ष पहले ही इरफान पठान और युसुफ पठान ने रांची के बरियातू में पठान क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया था और उसका संचालन भी सही तरीके से किया जा रहा है. समय-समय पर यूसुफ और इरफान पठान यहां आते हैं और प्लानिंग के तहत बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर वापस जाते हैं.
रोहित शर्मा की क्रिकेट एकेडमी अप्रैल से होगी शुरू
वहीं, अब भारतीय टीम के धुरंधर प्लेयर रोहित शर्मा की अकादमी क्रीक किंगडम अप्रैल महीने से खुलने जा रही है. इसकी शुरुआत रांची के एक निजी स्कूल कैंपस में की जा रही है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा के क्रिकेट अकादमी क्रीक क्रिकेट की शाखाएं एशिया ही नहीं यूरोप के कई देशों में भी है. यह अकादमी क्रिकेट और उनके प्रशिक्षकों को सभी सुविधाएं प्रदान करती है. क्रिकेटरों को बेसिक ट्रेनिंग पर तमाम सुविधाएं मिले. इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है. अप्रैल महीने के पहले सप्ताह इसकी शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं: कोरोना का खौफ: सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई करेगा कोर्ट, HC में आम लोगों का जाना वर्जित
रांची के वर्तमान जूनियर क्रिकेटर अब यह उम्मीद जता रहे हैं कि इरफान पठान और रोहित शर्मा के बाद विश्व के चैंपियन बैट्समैन और रांची के राजकुमार पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने शहर में एक क्रिकेट अकादमी खोलें. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी की ओर से अब तक इसे लेकर कोई संकेत नहीं मिला है और न ही उनकी ओर से फिलहाल कोई ऐसी योजना ही है.