रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद राजद ने भी स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि सरकार समाज हित में काम करने वाले लोगों को टारगेट कर रही है.
आरजेडी ने गिरफ्तारी का किया विरोध
स्मिता लकड़ा ने कहा कि औद्योगिकरण के नाम पर बेघर होने वाले लोगों के लिए स्टेन स्वामी आवाज उठाते रहे हैं. आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए स्टेन स्वामी ने बहुत काम किया है. स्मिता लकड़ा ने कहा कि एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी इस मामले में जांच कर रही है जिसका मुख्य कार्य आतंकी गतिविधियों की जांच करना है. स्वामी की किसी भी गतिविधि से यह साबित नहीं किया जा सकता है कि उन्होंने कोई गलत काम किया है.
ये भी पढ़ें- बच्चे की सुरक्षा के लिए हथिनी ने पलटकर ग्रामीणों को खदेड़ा, एक को कुचला
2 दिन पहले एनआईए ने किया है गिरफ्तार
2 दिन पहले ही एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को जब-जब राजनीतिक तौर पर खतरा महसूस होता है तो आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को कोपभाजन बनना पड़ता है.