रांची: रविवार को राजधानी के डिबडीह स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसके बाद प्रेसवार्ता कर झारखंड राजद प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राजद ने पूरे राज्य में जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसकी समीक्षा भी की गई. कई अन्य मुद्दों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई.
ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यपाल से की मुलाकात, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं पर हुई चर्चा
बजट को बताया पूंजीपतियों का बजट
एक फरवरी को पेश हुई बजट को उन्होंने पूंजीपतियों का बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट में जनता को ठगने का काम किया है. झारखंड प्रभारी ने यह भी कहा कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि अब जंगलराज चल रहा है. हमारी सरकार को हमेशा ही कहा जाता रहा कि बिहार में जंगलराज है लेकिन अब बिहार की जो स्थिति है वह जाकर कोई देखे कि नीतीश और भारतीय जनता पार्टी के इस सरकार ने बिहार को कहा ले जाकर खड़ा कर दिया है. बिहार का जनता त्रस्त है और बिहारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. कृषि कानून को काला कानून करार देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि काले मन से लाया गया. यह भारत का सबसे काला कानून है और इसके खिलाफ राजद लगातार आंदोलन करती रहेगी.