ETV Bharat / city

झारखंड में आरजेडी मजबूत, 2024 में अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव: प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण - राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण

रांची के डिबडीह स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल है.

state-in-charge-jayaprakash-narayan statement in ranchi
राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 7:53 PM IST

रांची: रविवार को राजधानी के डिबडीह स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसके बाद प्रेसवार्ता कर झारखंड राजद प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राजद ने पूरे राज्य में जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसकी समीक्षा भी की गई. कई अन्य मुद्दों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई.

राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण
मौके पर झारखंड राज्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि हमारे दल की बेहतर पहचान बने, हमारा दल मजबूत हो इसपर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हमेशा बल देते रहे हैं. कोरोना काल में भी हमारे दल ने बेहतर काम किया. आज 20 प्रस्ताव पर भी कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई है. जिसमें केंद्र से कृषि कानून को वापस लेने, झारखंड में राजद को मजबूत करने, 2024 में झारखंड में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने सहित कई मुद्दों पर प्रस्तावना बनी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल है.

ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यपाल से की मुलाकात, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं पर हुई चर्चा

बजट को बताया पूंजीपतियों का बजट

एक फरवरी को पेश हुई बजट को उन्होंने पूंजीपतियों का बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट में जनता को ठगने का काम किया है. झारखंड प्रभारी ने यह भी कहा कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि अब जंगलराज चल रहा है. हमारी सरकार को हमेशा ही कहा जाता रहा कि बिहार में जंगलराज है लेकिन अब बिहार की जो स्थिति है वह जाकर कोई देखे कि नीतीश और भारतीय जनता पार्टी के इस सरकार ने बिहार को कहा ले जाकर खड़ा कर दिया है. बिहार का जनता त्रस्त है और बिहारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. कृषि कानून को काला कानून करार देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि काले मन से लाया गया. यह भारत का सबसे काला कानून है और इसके खिलाफ राजद लगातार आंदोलन करती रहेगी.

रांची: रविवार को राजधानी के डिबडीह स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसके बाद प्रेसवार्ता कर झारखंड राजद प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राजद ने पूरे राज्य में जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसकी समीक्षा भी की गई. कई अन्य मुद्दों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई.

राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण
मौके पर झारखंड राज्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि हमारे दल की बेहतर पहचान बने, हमारा दल मजबूत हो इसपर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हमेशा बल देते रहे हैं. कोरोना काल में भी हमारे दल ने बेहतर काम किया. आज 20 प्रस्ताव पर भी कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई है. जिसमें केंद्र से कृषि कानून को वापस लेने, झारखंड में राजद को मजबूत करने, 2024 में झारखंड में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने सहित कई मुद्दों पर प्रस्तावना बनी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल है.

ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यपाल से की मुलाकात, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं पर हुई चर्चा

बजट को बताया पूंजीपतियों का बजट

एक फरवरी को पेश हुई बजट को उन्होंने पूंजीपतियों का बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट में जनता को ठगने का काम किया है. झारखंड प्रभारी ने यह भी कहा कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि अब जंगलराज चल रहा है. हमारी सरकार को हमेशा ही कहा जाता रहा कि बिहार में जंगलराज है लेकिन अब बिहार की जो स्थिति है वह जाकर कोई देखे कि नीतीश और भारतीय जनता पार्टी के इस सरकार ने बिहार को कहा ले जाकर खड़ा कर दिया है. बिहार का जनता त्रस्त है और बिहारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. कृषि कानून को काला कानून करार देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि काले मन से लाया गया. यह भारत का सबसे काला कानून है और इसके खिलाफ राजद लगातार आंदोलन करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.