रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बयान जारी कर कहा कि रांची नगर निगम इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. नगर निगम में काम कम राजनीति अधिक हो रही है. नगर निगम के गली मोहल्लो में कचड़ा का अंबार लगा हुआ है लेकिन इस ओर न मेयर और न ही डिप्टी मेयर का ध्यान जाता है.
ये भी पढ़ें- विस्फोट से जमींदोज हुआ मकान, चार दबे, एक की लाश मिली
क्या बोले डॉ मनोज कुमार
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में तो सड़क ही तालाब दिखता है लेकिन इन्हें राजनीति चमकाने से ही फुर्सत नहीं होती. केवल चर्चा में बने रहना इनकी दिनचर्या बन गई है. ईगो की लड़ाई में नगर निगम हमेशा सुर्खियों में रहा है, कभी भी जनहित के मामलों में सुर्खियों में नहीं रहा. जब से नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर भाजपा के स्थापित हुए हैं तब से अहम की लड़ाई में नगर निगम का कामकाज काफी प्रभावित होता दिख रहा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों को इगो और अहम की लड़ाई छोड़ जनहित में काम करना चाहिये न कि निजी स्वार्थ के कारण जनहित के मामले को भूल जाना चाहिए. जनता ने मेयर और डिप्टी मेयर बनाया है तो आम आवाम के हित में निर्णय लेना चाहिये. नहीं तो आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है.