रांची: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद अब प्रत्याशियों की सूची जारी करने की भी बारी आ चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी है. हालांकि अभी औपचारिक घोषणा बाकी है, झारखंड आरजेडी भी प्रत्याशियों की जीत को लेकर हर तरह से कोशिश कर रही है. ऐसे में झारखंड से आरजेडी कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह स्टार प्रचारक के रूप में बिहार में वोट मांगने के लिए जाएंगे और वोटरों को लुभाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- निदेशक बंगलो में शिफ्ट होने के बाद बढ़ रही लालू यादव की भूख, मन से खत्म हुआ कोरोना का डर : डॉ उमेश प्रसाद
उन्होंने कहा कि आरजेडी कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता आरजेडी के लिए वोट मांगने दिल्ली चुनाव में भी गए थे. इस लिहाज से बिहार में पार्टी के लिए वोट मांगने पहुंचेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह बिहार के ही रहने वाले हैं. ऐसे में उनका फेस वैल्यू बिहार के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस बार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और राष्ट्रीय जनता दल की जीत होगी. प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी नेता चुनाव में वोट मांगने जाने का प्रस्ताव रखेगी. उन्हें बिहार प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट जल्द तैयार हो जाएगी.क्योंकि अब महागठबंधन भी बन चुका है और सीट का बंटवारा भी हो चुका है.