रांची: पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कीमत बढ़ने के कारण महंगाई भी बढ़ती जा रही है. जिससे आम जनता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी रांची में पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उठा-पटक चल रही है और 40 से 80 पैसे तक का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में सोमवार को पेट्रोल 71.86 रूपए जबकि डीजल की कीमत 68.21 रूपए प्रति लीटर हो गई है.
शहर के आम लोगों की माने तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत की वजह से उनकी जेब पर भी महंगाई की मार पड़ रही है. बढ़ी कीमत के कारण सभी सामान की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी देखें- ग्लोबल चिंता का विषय बना ई-सिगरेट, रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग उठा रहा कड़े कदम
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी लाने के लिए सरकार के स्तर से कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आम लोगों का जीवन महंगाई के कारण अस्त-व्यस्त ना हो.