रांची: सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस डॉक्टर और नर्सों की कमी को लेकर जूझने को मजबूर है. रिम्स अस्पताल के सभी विभाग में नर्सों की घोर कमी देखी जा रही है. रिम्स में लगभग 2200 नर्सों की नियुक्ति होनी है, जिसमें फिलहाल मात्र 400 नर्स पूरे रिम्स में कार्यरत हैं.
नर्स की कमी के साथ-साथ बेड के कमी भी रिम्स में देखी गई है. दूरदराज से आए मरीज फर्श पर अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. रिम्स के ट्रामा सेंटर, कार्डियोलॉजी विभाग, ऑकोलॉजी सहित कई विभागों में नर्सों की कमी होने के कारण मरीजों का समुचित और बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है.
ये भी देखें- असेंबली में हुआ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, कहा- आदिवासी हितों की रक्षा करेगी मौजूदा सरकार
वहीं नर्स और बेड की कमी को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डी के सिंह ने कहा कि नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए प्रबंधन संज्ञान ले रहा है. जल्द ही नर्सों की नियुक्ति कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा.