रांची: राजधानी रांची में लॉकडाउन के बावजूद ट्रैफिक नियमाें की धज्जियां उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में बेवजह निकलने वालों, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अबतक (7 मई तक) 4.42 करोड़ रुपए का जुर्माना भरा है. यह आंकड़ा 23 मार्च से लेकर सात मई तक का है.
ये भी पढ़ें- पलामू: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर
इस जुर्म में वसूला गया है जुर्माना
यह चालान प्रदूषण, गलत दिशा में ड्राइविंग, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल राइड, रॉन्ग पार्किंग आदि के हैं. लॉकडाउन के दौरान सरकारी ड्यूटी या जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के काम में लगी वाहन को आवागमन का निर्देश था. बावजूद इसके कई वाहन चालक बेवजह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस पहले से कहीं ज्यादा सजग थी.
बिना लाइसेंस और हेलमेट वाले का सबसे अधिक कटा चालान
इधर, चार अप्रैल से लेकर सात अप्रैल तक में सबसे अधिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 33 लाख 5 हजार रुपए के चालान कटे हैं, जबकि बिना हेलमेट के 8 लाख 92 हजार रुपए के चालान कटे. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहन चालकों से चालान काटा गया है. जबकि लॉकडाउन एक में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 80 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. जबकि बिना हेलमेट के 29 लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. लॉकडाउन दो में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1 करोड़ 11 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. जबकि बिना हेलमेट के 30 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना लगा. इतना ही नहीं, चेकिंग प्वॉइंट पर सबसे ज्यादातर बिना नंबर प्लेट भी पकड़े गए हैं. लॉकडाउन के दौरान नंबर प्लेट लगाए बिना घूम रहे थे.
ये भी पढ़ें- CCL के बड़े अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप, नामजद प्राथमिकी
नियम और वायरस के खतरों की अनेदखी
राजधानी रांची में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लोग बेवजह सड़क पर घूमते मिल ही जाते हैं. अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक सहित शहर के अन्य इलाकों में सड़कों पर दुकान की संख्या बढ़ने लगी है. सुखदेवनगर थाना के नजदीक स्थित खदगढ़ा सब्जी मंडी सहित कई अन्य मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अधिकतर बाजार बंद हैं, लेकिन लोग बिना वजह सड़कों पर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव
हरकतों से बाज नहीं आते
हालांकि, पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की. कई वाहनों के चालान भी काटे. झारखंड में सबसे अधिक लॉकडाउन उल्लंघन के 310 मामले राजधानी रांची में ही दर्ज की गई है. इनमें 700 से अधिक नामजद हैं. पुलिस ने बिना पास, बिना कारण के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, कुछ लोगों को सड़कों पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक कराया. कुछ का पोस्टर के साथ तस्वीर उतारी गई, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.