रांची: कल्याण विभाग की ओर से संचालित राज्य के एकलव्य और आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए चयन परीक्षा का परिणाम आ चुका है. 25 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक एकलव्य और आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर आवेदन जमा किए गए थे. कुल 140 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. सभी जिलों के लिए आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें चाईबासा, खूंटी, लातेहार और गुमला जिलों में प्रति जिला 6,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ था.
सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग बहुविकल्पीय प्रश्नों का प्रश्न पत्र तैयार किया गया था. जिसका उत्तर ओएमआर सीट पर दिया जाना था. सभी जिलों से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य स्तरीय केंद्र की व्यवस्था के साथ किया गया. शैक्षणिक सत्र 2018 तक विद्यालय में रिक्तियों के विरुद्ध प्रमंडल स्तर पर आवेदन आमंत्रित कर सामान रूप से नामांकन की प्रक्रिया संपादित की जाती थी, लेकिन इस सत्र में एग्जाम लेकर विद्यार्थियों का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण
गौरतलब है कि वर्तमान में विभाग अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति की छात्र छात्राओं के लिए कुल 143 आवासीय विद्यालयों का संचालन कर रहा है. जिसमें 7 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय है. 11 आश्रम विद्यालय भी इसमें सम्मिलित है. 143 आवासीय विद्यालय में से 56 उच्च विद्यालय, 46 मध्य विद्यालय, 28 प्राथमिक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 13 मई एकलव्य विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किया जाना है इसकी तैयारी विभाग कर रही है.