रांची: रिम्स समेत झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों के सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने एरियर की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज कर दिया है. चिकित्सकों ने अपने 3 साल के बकाया एरियर के भुगतान को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में चिकित्सकों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग और सरकार संज्ञान नहीं लेती है, तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बजट सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था नदारद, क्या कहती है कार्य संचालन नियमावली, पढ़ें रिपोर्ट
रेजिडेंट चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि शाषी परिषद की बैठक के बाद रेजिडेंट डॉक्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने बकाया भुगतान की राशि की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी, जिसके बाद उन्हें आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा, लेकिन आश्वासन के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर मरीजों की जान बचाने का काम किया है. इसके बावजूद भी इनके हक को लेकर सरकार बेसुध है. अगर सरकार जल्द से जल्द बकाया भुगतान पर संज्ञान नहीं लेती, तो राज्य भर के सभी रेजिडेंट डॉक्टर अपना प्रदर्शन उग्र करेंगे. अगर इससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती है तो उसकी जिम्मेदारी चिकित्सकों की नहीं होगी.
विरोध कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे. अगर एक सप्ताह के बावजूद भी सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है, तो कार्य बहिष्कार कर विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे.