रांची: 1956 से राजनीतिक जमीन तलाश रही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) अब फिर से झारखंड विधानसभा के उपचुनाव में किस्मत आजमाने का प्रयास कर रही है. दुमका और बेरमो में उपचुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) ने प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कालेश्वर बौद्ध ने बताया कि देश और राज्य में जिस प्रकार से सामाजिक मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है. वैसे में हमारी पार्टी जनहित को लेकर राजनीतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसानों और मजदूरों को लेकर जिस प्रकार से केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है उसका हमारी पार्टी विरोध करती है. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार से एससी, एसटी और ओबीसी की जनगणना के आधार पर आरक्षण की भी मांग की है. वहीं आदिवासियों के सरना धर्म कोड की मांग का पार्टी ने समर्थन किया है.