रांची: आरयू समेत राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में फिलहाल प्रभारी कुलपति नियुक्त हैं. लेकिन अब स्थायी नियुक्ति के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. राज्यपाल सचिवालय के आदेश के बाद नए कुलपतियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 26 जुलाई को योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके पद पर विश्वविद्यालय की ही प्रति कुलपति कामिनी कुमार को प्रभारी कुलपति बनाया गया है. वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची और जमशेदपुर विमेंस विश्वविद्यालय में पुराने कुलपतियों को ही अतिरिक्त एक्सटेंशन कोरोना का हवाले देते हुए दे दिया गया है.
ये भई पढ़ें- रांची यूनिवर्सिटी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
प्रति कुलपति की भी नियुक्ति की जाएगी
हालांकि अब राज्यपाल सचिवालय की ओर से एक आदेश जारी कर दिया गया है. इन चारों विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. निर्देश के अनुसार योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक राज्यपाल की ओर से गठित सर्च कमेटी के पास आवेदन कर सकेंगे. कोरोना और लॉकडाउन के कारण अब तक यहां नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई थी. वहीं वुमेन्स विश्वविद्यालय जमशेदपुर में पहली बार वीसी की नियुक्ति होगी. इनके साथ ही सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका और विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के धनबाद के प्रति कुलपतियों की भी नई नियुक्ति की जाएगी.
कुलपति के लिए ख्याति प्राप्त शिक्षाविद होना जरूरी
कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए किसी विश्वविद्यालय में 10 साल तक प्रोफेसर के रूप में काम करने या किसी शोध या शैक्षणिक संस्थान में इतनी ही अवधि तक एकेडमिक लीडर के रूप में काम करने का अनुभव अनिवार्य है. इसके साथ ही उसे ख्याति प्राप्त शिक्षाविद भी होना जरूरी है. उच्चतम स्तर की योग्यता, अखंडता, नैतिकता और संस्थागत प्रतिबद्धता भी नियुक्ति प्रक्रिया में देखी जाएगी.
इतनी उम्र तक के लोग कर सकेंगे आवेदन
प्रति कुलपति पद के लिए किसी विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक प्रोफेसर होना जरूरी है. दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष, विज्ञापन जारी होने की तिथि तक दिया गया है. झारखंड के विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्रोफेसर का प्रमोशन समय पर नहीं होने से यहां के ख्याति प्राप्त प्रोफेसर हमेशा ही वीसी नियुक्ति के रेस में पिछड़ जाते हैं और बाहरी लोगों को यहां तवज्जो दे दी जाती है.