रांची: शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चेन्नई से आए मशहूर लंग्स स्पेशलिस्ट डॉ. आपार जिंदल ने बताया कि उनके लंग्स की स्थिति काफी खराब है. रविवार को उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया था, लेकिन उनको ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. रात में निरीक्षण करने के बाद उन्हें एक्मो डिवाइस पर डाला गया, जिसके बाद उनका ऑक्सीजन का सैचूरेशन लेवल 100% देखा जा रहा है.
चेन्नई से आये लंग्स विशेषज्ञ बताते हैं कि एक्मो पर डालने के बाद स्थिति सामान्य है अभी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और पूर्ण जांच के बाद जो भी रिजल्ट आएगा उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चेन्नई ले जाने को लेकर डॉक्टर अपार जिंदल और डॉ. मुरली ने बताया कि अगले दो-तीन घंटे तक उनकी स्थिति को एक्मो पर डालने के बाद देखा जाएगा अगर स्थिति सामान्य हुई तो फिर एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई ले जाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है तो फिर एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाना संभव नहीं हो पाएगा.
ये भी पढे़ं: अलग झंडा और संविधान की मांग ने नगा वार्ता में अटकाया पेंच
लंग्स ट्रांसप्लांट को लेकर डॉक्टर अपार जिंदल ने बताया कि लंग्स ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया काफी जटिल है. यह सबसे अंतिम स्टेज में किया जाएगा. फिलहाल, लंग्स ट्रांसप्लांट को लेकर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. वहीं, उन्होंने बताया कि ईसीएमओ सपोर्ट देने के बाद लगभग 2 से 3 सप्ताह तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जायेगा. अगर ईसीएमओ सपोर्ट के बाद भी सुधार नहीं होता है तो अंतिम स्थिति में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया जायेगा.