रांचीः सिसई विधानसभा के बघनी गांव स्थित बूथ सख्यां 36 पर सोमवार को पुनर्मतदान हो रहा है. वोट सुबह 7 बजे से शाम के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पुनर्मतदान के लिए मतदानकर्मियों को बूथ तक पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया. वहीं बूथ पर सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- आज झारखंड में मोदी Vs राहुल, कई सभाओं को करेंगे संबोधित
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7 दिसंबर को कुल 20 सीटों पर मदतान था. इस दौरान सिसई विधानलभा के बघनी गांव स्थित बूथ संख्या 36 पर मतदान के दौरान पुलिस और ग्रमीणों के बीच झड़प हुई थी. वहीं, पुलिस फाइरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी थी, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया था. मामले को बढ़ता देख जिला निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को स्थगित कर दिया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने 9 दिसंबर को पुनर्मतदान से संबंधित आदेश जारी किया.