ETV Bharat / city

रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:35 PM IST

रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan program at Morhabadi ground) का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी ने निरीक्षण किया.

ravan-dahan-program-at-morhabadi-ground-of-ranchi
रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम

रांची: बुधवार को विजयादशमी है. विजयादशमी के दिन रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan program at Morhabadi ground) का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मंगलवार को डीसी राहुल सिन्हा निरीक्षण करने मोरहाबादी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, ताकि रवण दहन के समय अफरा तफरी का माहौल नहीं बने.

यह भी पढ़ेंः शक्ति के उपासक गोरखा जवानों की अनोखी पूजा, फायरिंग कर देते हैं मां को सलामी


रावण दहन समिति के आयोजक सुधीर कहते हैं कि बुधवार को 3:00 बजे रावण दहन का समय निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री बंधू तिर्की, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर



रावण दहन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम मोरहाबादी मैदान का जायजा लिया. डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. मोरहाबादी मैदान का जायजा लेने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी में पांच जगह पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा वीआईपी मूवमेंट मोरराबादी में रहेगा. इसको लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया है और कुछ कमियां दिखी तो संबंधित अधिकारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि मोरहाबादी के साथ साथ एचईसी मैदान,अरगोड़ा आदि जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नगर निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. बारिश के कारण जिन मैदानों में पानी जमा है, वहां मिट्टी भरा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद हैं.

एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में बड़ी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचते हैं. मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक रूट में भी कुछ बदलाव किया गया है, ताकि आमलोगों को परेशानी नहीं हो.

रांची: बुधवार को विजयादशमी है. विजयादशमी के दिन रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan program at Morhabadi ground) का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मंगलवार को डीसी राहुल सिन्हा निरीक्षण करने मोरहाबादी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, ताकि रवण दहन के समय अफरा तफरी का माहौल नहीं बने.

यह भी पढ़ेंः शक्ति के उपासक गोरखा जवानों की अनोखी पूजा, फायरिंग कर देते हैं मां को सलामी


रावण दहन समिति के आयोजक सुधीर कहते हैं कि बुधवार को 3:00 बजे रावण दहन का समय निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री बंधू तिर्की, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर



रावण दहन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम मोरहाबादी मैदान का जायजा लिया. डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. मोरहाबादी मैदान का जायजा लेने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी में पांच जगह पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा वीआईपी मूवमेंट मोरराबादी में रहेगा. इसको लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया है और कुछ कमियां दिखी तो संबंधित अधिकारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि मोरहाबादी के साथ साथ एचईसी मैदान,अरगोड़ा आदि जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नगर निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. बारिश के कारण जिन मैदानों में पानी जमा है, वहां मिट्टी भरा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद हैं.

एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में बड़ी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचते हैं. मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक रूट में भी कुछ बदलाव किया गया है, ताकि आमलोगों को परेशानी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.