ETV Bharat / city

भाई को जान से मारने की धमकी देकर रांची में नाबालिग के साथ होता रहा दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर मासूम ने खाया जहर - झारखंड न्यूज

रांची में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो अनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पूरा मामला सामने गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Rape victim minor
भाई को जान से मारने की धमकी देकर रांची में नाबालिग के साथ होता रहा दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 6:33 PM IST

रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ कुकर्म करने वाला पड़ोसी है, जो पिछले आठ महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया. इसके बाद नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, तो मामला सामने आया.

यह भी पढ़ेंःरांची: दुष्कर्म कर युवती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

नगड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय आरोपी की नजर खराब हो गई थी. आरोपी अक्सर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करता था. आठ माह पहले आरोपी ने नाबालिग के हाथ पांव बांध कर अपने ही घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हारे भाई की हत्या कर देंगे. भाई को कुछ हो नहीं हो. इस डर से नाबालिग हैवान पड़ोसी के जुल्मो को सहती रही.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी


दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया. नाबालिग को जब पता चला, तब उसने जीवन खत्म करने की कोशिश की. मंगलवार को नाबालिग ने अपने भाई के नाम एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें आरोपी का नाम लिखते हुए कहा कि भाई उसने मेरे जीवन को बर्बाद कर दिया है. अब मुझे जीने का कोई हक नहीं है. इसलिए मैं जान दे रही हूं. जहर खाने की वजह से मंगलवार को नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग को 5 माह का गर्भ है.

घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने घर से फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले में नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम की भूमिका भी लापरवाही भरी रही है. स्थानीय लोगों ने मंगलवार के दिन में ही थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कर्रवाई नहीं की. बुधवार को इस मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई तो नगड़ी थाने की पुलिस हरकत में आई और अस्पताल जाकर पीड़ित नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की.

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया था. इससे उसने जहर खा लिया. उन्होंने कहा कि इलाज चल रहा है. लेकिन बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है. नाबालिक की सुरक्षा के लिए अस्पताल में महिला कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है.

रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ कुकर्म करने वाला पड़ोसी है, जो पिछले आठ महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया. इसके बाद नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, तो मामला सामने आया.

यह भी पढ़ेंःरांची: दुष्कर्म कर युवती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

नगड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय आरोपी की नजर खराब हो गई थी. आरोपी अक्सर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करता था. आठ माह पहले आरोपी ने नाबालिग के हाथ पांव बांध कर अपने ही घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हारे भाई की हत्या कर देंगे. भाई को कुछ हो नहीं हो. इस डर से नाबालिग हैवान पड़ोसी के जुल्मो को सहती रही.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी


दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया. नाबालिग को जब पता चला, तब उसने जीवन खत्म करने की कोशिश की. मंगलवार को नाबालिग ने अपने भाई के नाम एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें आरोपी का नाम लिखते हुए कहा कि भाई उसने मेरे जीवन को बर्बाद कर दिया है. अब मुझे जीने का कोई हक नहीं है. इसलिए मैं जान दे रही हूं. जहर खाने की वजह से मंगलवार को नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग को 5 माह का गर्भ है.

घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने घर से फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले में नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम की भूमिका भी लापरवाही भरी रही है. स्थानीय लोगों ने मंगलवार के दिन में ही थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कर्रवाई नहीं की. बुधवार को इस मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई तो नगड़ी थाने की पुलिस हरकत में आई और अस्पताल जाकर पीड़ित नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की.

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की वजह से नाबालिग का गर्भ ठहर गया था. इससे उसने जहर खा लिया. उन्होंने कहा कि इलाज चल रहा है. लेकिन बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है. नाबालिक की सुरक्षा के लिए अस्पताल में महिला कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.