रांचीः राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने की आशंका के बावजूद आम लोग मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं. मास्क नहीं पहनने वालों को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हर दिन सैकड़ों लोग सिर्फ मास्क नहीं पहने की वजह से फाइन जमा कर रहे हैं, लेकिन उनमें जागरूकता नहीं आ रही है आंकड़ों के हिसाब से मात्र 3 दिनों में ही मास्क के फाइन का आंकड़ा पांच लाख पार कर गया है.
तीन दिन में पांच लाख का जुर्माना वसूला
अगर केवल हम राजधानी रांची के आंकड़ों की बात करें तो मात्र 3 दिनों में ही 1000 से अधिक लोगों का फाइन इसलिए काटा गया क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना था. रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अभियान चलाकर केवल शुक्रवार और शनिवार मात्र दो दिनों में 534 लोगों से फाइन की वसूली की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से धारा 179 के तहत इस मामले में फाइन की वसूली हो रही है. रांची ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 5.17 लाख रूपये की वसूली पुलिस कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-बोकारोः संथालियों का सबसे बड़ा धर्मस्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में होने वाला राजकीय महोत्सव स्थगित
मास्क नहीं पहनने के दस बहाने
बिना मास्क पकड़े जाने पर लोग पुलिस के सामने कई तरह के बहाने बना रहे है. किसी ने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है, तो किसी ने कहा कि जल्दबाजी में घर से निकलने में मास्क छूट गया, कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया कि उनके पास मास्क था लेकिन बीच रास्ते में ही कहीं गिर गया.
अब पुलिस करेगी कड़ाई
जानकारी के अनुसार मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना राजधानी रांची में वसूला जा रहा है लेकिन कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं और बीमारी को आमंत्रण देने का काम कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीमारी से आम लोगों को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस गांव के मुखिया और दूसरे लोगों से भी संपर्क कर रही है लेकिन इसके बावजूद अगर मास्क पहनने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तो यह भी प्रस्ताव है कि मास्क नहीं लगाने पर दिल्ली के तर्ज पर यहां भी फाइन 2 हजार कर दिए जाए.
सोमवार से साइकिल सवार और पैदल चलने वाले भी पुलिस के टारगेट
वहीं, दूसरी ओर रांची पुलिस भी वैसे लापरवाह लोगों को छोड़ने के मूड में नहीं है जो लोग मास्क नहीं पहन कर कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं. आने वाले सोमवार से इस मामले को लेकर रांची पुलिस बेहद कड़ाई करने वाली है. अब ट्रैफिक पुलिस स्पाइडर और साइकिल से चलने वाले वैसे लोग जो मास्क बिना पहने सड़कों से गुजरते नजर आएंगे उन पर भी फाइन लगाएगी साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.