ETV Bharat / city

खेल दिवस पर मंत्री करेंगे कोमोलिका को सम्मानित, स्पेन में गोल्ड जीत कर लहराया है परचम - Kamolika Bari to win gold medal in archery from Spain

स्पेन में आयोजित तीरंदाजी में गोल्ड जीतकर स्वदेश लौटी कोमोलिका बारी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने में खेल विभाग की सुस्ती देखी गई. जिससे खेल विभाग पर कई सवाल खड़े हुए. वहीं विभाग की तरफ से खेल दिवस के दिन मंत्री अमर कुमार बाउरी कोमोलिका को सम्मानित करेंगे.

स्वदेश लौटी कमोलिका
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:30 PM IST

रांचीः स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल के कैडेट रिकवर वर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बेटी कोमोलिका स्वदेश लौट आई है. कोमोलिका ने फाइनल में जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हराया है. हालांकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जिस तरीके से स्वागत की वो हकदार थीं, उस तरीके का स्वागत खेल विभाग द्वारा नहीं किया गया. बताया गया कि खेल दिवस के दिन मंत्री अमर बाउरी कोमोलिका बारी को सम्मानित करेंगे, इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है.

कोमोलिका बारी, खिलाड़ी

स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बिटिया कोमालिका बारी रविवार को रांची एयरपोर्ट पहुंची थी. हालांकि उस दौरान उनके कोच के अलावे खेल विभाग के पदाधिकारी उनका स्वागत करने को लेकर नहीं पहुंचे. इस पर खेल विभाग पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामले को लेकर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने सफाई दी है.

देखें पूरी खबर

खेल दिवस पर कोमोलिका को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा है कि मंगलवार को थोड़ी व्यस्तता के कारण वह एयरपोर्ट नहीं जा पाए थे. हालांकि विभाग के स्तर पर 2 लोगों को भेजा गया था. खेल दिवस के दिन कोमोलिका को रांची में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया है. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- गोड्डा विधायक को बालू माफिया से मिली धमकी, टांग नहीं अड़ाने की कही बात

जमशेदपुर की हैं कोमोलिका बारी
जानकारी के मुताबिक स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर कोमोलिका बारी स्वदेश लौटी है. कोमोलिका जमशेदपुर की रहने वाली है. टाटा आर्चरी अकेडमी की कैडेट है. वर्ल्ड आर्चरी यूथ एंड चैंपियनशिप, मेड्रिड स्पेन में 19 से 25 अगस्त तक आयोजित की गई थी. इस गेम में कोमोलिका ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के साथ-साथ झारखंड का नाम भी रोशन किया है.

रांचीः स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल के कैडेट रिकवर वर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बेटी कोमोलिका स्वदेश लौट आई है. कोमोलिका ने फाइनल में जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हराया है. हालांकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जिस तरीके से स्वागत की वो हकदार थीं, उस तरीके का स्वागत खेल विभाग द्वारा नहीं किया गया. बताया गया कि खेल दिवस के दिन मंत्री अमर बाउरी कोमोलिका बारी को सम्मानित करेंगे, इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है.

कोमोलिका बारी, खिलाड़ी

स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बिटिया कोमालिका बारी रविवार को रांची एयरपोर्ट पहुंची थी. हालांकि उस दौरान उनके कोच के अलावे खेल विभाग के पदाधिकारी उनका स्वागत करने को लेकर नहीं पहुंचे. इस पर खेल विभाग पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामले को लेकर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने सफाई दी है.

देखें पूरी खबर

खेल दिवस पर कोमोलिका को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा है कि मंगलवार को थोड़ी व्यस्तता के कारण वह एयरपोर्ट नहीं जा पाए थे. हालांकि विभाग के स्तर पर 2 लोगों को भेजा गया था. खेल दिवस के दिन कोमोलिका को रांची में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया है. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- गोड्डा विधायक को बालू माफिया से मिली धमकी, टांग नहीं अड़ाने की कही बात

जमशेदपुर की हैं कोमोलिका बारी
जानकारी के मुताबिक स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर कोमोलिका बारी स्वदेश लौटी है. कोमोलिका जमशेदपुर की रहने वाली है. टाटा आर्चरी अकेडमी की कैडेट है. वर्ल्ड आर्चरी यूथ एंड चैंपियनशिप, मेड्रिड स्पेन में 19 से 25 अगस्त तक आयोजित की गई थी. इस गेम में कोमोलिका ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के साथ-साथ झारखंड का नाम भी रोशन किया है.

Intro:रांची।

स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल का कैडेट रिकवर वर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बिटिया को कोमोलिका बारी स्वदेश लौट आई है. कोमोलिका फाइनल में जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हराया है. हालांकि एयरपोर्ट पर जिस तरीके का स्वागत की जरूरत थी .उस तरीके का स्वागत खेल विभाग द्वारा नहीं किया गया . खेल निदेशक ने कहा है कि कोमोलिका को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा .इसे लेकर आमंत्रण पत्र भेजा गया है.




Body:स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड की बिटिया कोमालिका बारी रविवार को रांची एयरपोर्ट पहुंची थी. हालांकि उस दौरान उनके कोच के अलावे खेल विभाग के पदाधिकारी उनका स्वागत करने को लेकर नहीं पहुंचे. इस पर खेल विभाग पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि मामले को लेकर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कल थोड़ी व्यस्तता के कारण वह एयरपोर्ट नहीं जा पाए थे .हालांकि विभाग के स्तर पर 2 लोगों को भेजा गया था .खेल दिवस के दिन कोमोलिका को रांची में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया है .खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

बाइट- अनिल कुमार सिंह,खेल निदेशक.


Conclusion:जानकारी देते चलूं की स्पेन में आयोजित तीरंदाजी महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतकर कोमोलिका बारी स्वदेश लौटी है.कोमोलिका जमशेदपुर की रहने वाली है. टाटा आर्चरी अकैडमी की कैडेट है. वर्ल्ड अर्चरी यूथ एंड चैंपियनशिप मेड्रिड स्पेन में 19 से 25 अगस्त तक आयोजित इस गैम में कोमोलिका ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के साथ-साथ झारखंड का नाम भी रोशन किया है.


नोट- कोमोलिका केबाइट रिपोर्टर ऐप से भेजी गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.