रांचीः कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में बुधवार को सेंट्रल स्ट्रीट में जुटी भीड़ के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने फिर सख्ती दिखाई. सख्ती के बीच किसी को भी घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया. बाहर नजर आने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिय. इस सख्ती के बीच गुरुवार को पूरे दिन पुलिस ने कड़ाई से लॉकडाउन का अनुपालन करवाया. गुरुवार को केवल हिंदपीढ़ी इलाके से ही पुलिस ने 50 हजार का फाइन काटा है.
हिंदपीढ़ी के प्रवेश मार्गों के आसपास बेवजह वाहन लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई की गई. जो बाहर से अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे उन्हें जुर्माना लगाया गया है. किसी को बिना हेलमेट घूमने के जुर्म में चालान काटा गया. कई को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर चालान काटा गया. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया हिंदपीढ़ी के आसपास के इलाकों में बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुछ भीतर के इलाकों में मिले कुछ लोगों का चालान कटा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. दिन भर में 50 हजार से अधिक के चालान काटे गए हैं.
बैरेकेटिंग के आसपास नजर आने वालों को खदेड़ा
हिंदपीढ़ी को सील किए गए बैरेकेटिंग के आसपास नजर आने वालों को दूर से ही खदेड़ दिया गया. वोलेंटियर्स केवल बैरेकेटिंग के बाहर से दिए जाने वाले राहत सामग्री लेते नजर आए जिन्हें अलग-अलग घरों तक पहुंचाया गया. हर बैरेकेटिंग प्वाइंट पर एक मजिस्ट्रेट और दारोगा स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये पदाधिकारी कोई भीड़ न जुटे, या कोई आसपास नजर न आए, इसके लिए लगातार सख्ती बनाए रखे.
हरमू नदी के आसपास विशेष फोकस
हिंदपीढ़ी से निकलने वाली लीकेज प्वाइंट पर भी गुरुवार को विशेष फोकस रहा. हरमू नदी के एक छोर पर विशेष रूप से पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. जबकि दूसरी छोर पर अरगोड़ा थाने की पुलिस निगरानी कर रही है. बता दें, कि बीते 17 अप्रैल को पुलिस ने हरमू नदी वाला सीमाना इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को लीक प्वाइंट खंगाला था. हर संभावित लीकेज को भी पुलिस की ओर से सील करते हुए वहां पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. ताकि वहां से कोई बाहर न निकल सके, न ही कोई अंदर आ सके. वहां से बाहर निकलने की कोशिश में अबतक तीन एफआइआर दर्ज किए गए हैं और चार की गिरफ्तारी भी हुई थी.
हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस है सील
हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस पूरी तरह से सील हैं. सील प्वाइंट्स पर फिक्स बैरेकेटिंग लगाया गया है. केवल सुजाता चौक के पास पीपी कंपाउंड जाने वाले रोस्ते को खुला रखा गया है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल सहित अन्य अधिकारी वहां लगातार भ्रमणशील रहे. सेंट्रल स्ट्रीट और मल्लाह टोली वाली सड़क पर विशेष रूप से पुलिस बल तैनात किए गए थे. एसएसपी अनीश गुप्ता लगातार पूरे इलाके का जायजा लेते रहे.