ETV Bharat / city

रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार, पीएलएफआई से जुड़ा है मास्टरमाइंड - Ranchi news

रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर केसरी है, जो नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़ा है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के मास्टरमाइंड भी शिवशंकर ही है.

रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार
रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:19 PM IST

रांचीः तुपुदाना क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी पवन सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगा गया है. पवन सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में रांची पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिवशंकर केसरी मास्टरमाइंड है, जो नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े है.

यह भी पढ़ेंः गिरफ्त में इंटरनेट रंगदार 'मयंक', सुजीत सिन्हा के इशारे पर अमित चौधरी ही कारोबारियों को दे रहा था धमकी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नक्सली शिव शंकर केसरी ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मिल मालिक, कंपनी के ठेकेदार और जमीन कारोबारियों की सूची मिली है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए ही मिल मालिकों की सूची तैयार की थी. इसके साथ ही पता चला कि आरोपियों ने कई मिल मालिकों से रंगदारी की भी वसूली कर चुके हैं. हालांकि रंगदारी देने वाले उन मिल मालिकों के नाम का पुलिस को अब तक पता नहीं चल पाया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप के इशारे पर आरोपियों ने कारोबारी से रंगदारी मांगी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इसको लेकर जेल में बंद नक्सलियों से भी पूछताछ की जाएगी. गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर केसरी, तसलीम अंसारी, सुहैल अंसारी और मंजूर आलम शामिल हैं. ये सभी आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.


नक्सली शिवशंकर केसरी पीएलएफआई के लिए काम करता था और कई मामलों में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद गांव के ही युवकों को अपने साथ जोड़ा और रंगदारी वसूलना शुरू किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह अपने संगठन तैयार करने की फिराक में था. आरोपी शिवशंकर पर कई थानों में भी मामला दर्ज है.


एसएसपी ने बताया कि 15 अक्तूबर को फैक्ट्री के मालिक ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फैक्ट्री मालिक ने बताया था कि अपराधियों ने पर्चा के माध्यम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक को फोन आया, जिसपर दो करोड़ की रंगदारी भी मांग की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कारोबारी के जरीए आरोपियों को रंगदारी की रकम लेने के लिए नगड़ी स्थित नयासराय बुलाया. इस दौरान सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिवशंकर, तस्लीम और मंजूर को गिरफ्तार किया. इस अपराधियों के पास से पीएलएफआई का पर्चा, मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है.

रांचीः तुपुदाना क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी पवन सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगा गया है. पवन सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में रांची पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिवशंकर केसरी मास्टरमाइंड है, जो नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े है.

यह भी पढ़ेंः गिरफ्त में इंटरनेट रंगदार 'मयंक', सुजीत सिन्हा के इशारे पर अमित चौधरी ही कारोबारियों को दे रहा था धमकी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नक्सली शिव शंकर केसरी ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मिल मालिक, कंपनी के ठेकेदार और जमीन कारोबारियों की सूची मिली है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए ही मिल मालिकों की सूची तैयार की थी. इसके साथ ही पता चला कि आरोपियों ने कई मिल मालिकों से रंगदारी की भी वसूली कर चुके हैं. हालांकि रंगदारी देने वाले उन मिल मालिकों के नाम का पुलिस को अब तक पता नहीं चल पाया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप के इशारे पर आरोपियों ने कारोबारी से रंगदारी मांगी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इसको लेकर जेल में बंद नक्सलियों से भी पूछताछ की जाएगी. गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर केसरी, तसलीम अंसारी, सुहैल अंसारी और मंजूर आलम शामिल हैं. ये सभी आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.


नक्सली शिवशंकर केसरी पीएलएफआई के लिए काम करता था और कई मामलों में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद गांव के ही युवकों को अपने साथ जोड़ा और रंगदारी वसूलना शुरू किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह अपने संगठन तैयार करने की फिराक में था. आरोपी शिवशंकर पर कई थानों में भी मामला दर्ज है.


एसएसपी ने बताया कि 15 अक्तूबर को फैक्ट्री के मालिक ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फैक्ट्री मालिक ने बताया था कि अपराधियों ने पर्चा के माध्यम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक को फोन आया, जिसपर दो करोड़ की रंगदारी भी मांग की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कारोबारी के जरीए आरोपियों को रंगदारी की रकम लेने के लिए नगड़ी स्थित नयासराय बुलाया. इस दौरान सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिवशंकर, तस्लीम और मंजूर को गिरफ्तार किया. इस अपराधियों के पास से पीएलएफआई का पर्चा, मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.