रांचीः राजधानी में 10 जून को हुए हिंसा मामले में गैंग्स ऑफ वासेपुर के एडमिन को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नवाब चिस्ती है. इसने गैंग्स ऑफ वासेपुर नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बना कर दस जून को होने वाले में प्रदर्शन में शामिल होने के लिये लोगों से अपील की थी.
यह भी पढ़ेंः रांची हिंसाः वासेपुर गैंग नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुटाई गयी थी भीड़, पुलिस को एडमिन की तलाश
रांची पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक मैसेज को वायरल करने के आरोपी नवाब चिश्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि नुपूर शर्मा के खिलाफ दस जून को प्रदर्शन करने का मैसेज इसी व्हाट्सएप ग्रुप से वायरल हुआ था. ग्रुप में आरोपी नवाब ने लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी. आरोपी ने अपने मैसेज में यह भी लिखा था कि प्रदर्शन में भीड़ ऐतिहासिक होगी. पुलिस ने बताया कि रांची हिंसा को भड़काने में गैंग्स ऑफ वासेपुर व्हाट्सएप ग्रूप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस ग्रुप में कई दिनों से प्रदर्शन का मैसेज वायरल कर लोगों को भड़काया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस इस ग्रुप में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है.
मेन रोड एकरा मस्जिद के पास दस जून को भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपद्रवियों पर गोली चलायी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस की जांच शुरू की गई तो गैंग्स ऑफ वासेपुर व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने 12 जून को ग्रुप एडमिन नवाब को हिरासत में लिया था और उसके मोबाइल की जांच की, जिसमें आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी नवाब चिस्ती का संपर्क कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ रहा है. उसके तस्वीरे खिंचवाकर सोशल मीडिया में डाला करता था.