रांची: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन अब लोहरदगा टोरी रेलखंड से होगा. रेलवे मंत्रालय के इस फैसले के बाद राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने खुशी व्यक्त की और पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों से जल्द हटेगा स्पेशल टैग, कोविड के दौरान बढ़ा किराया होगा कम
कई सालों की मांग हुई पूरी
महेश पोद्दार ने लोहरदगा-टोरी होकर रांची-चोपन ट्रेन शुरू होने पर भी हर्ष व्यक्त किया है. सांसद ने कहा है कि रेल मंत्रालय के इस फैसले से झारखंड के एक बड़े भूभाग के निवासियों की पुरानी मांग पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए वे पूर्व और वर्तमान रेल मंत्री को कई पत्र लिख चुके थे. कुछ दिन पूर्व नई दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अन्य मांगों के साथ लोहरदगा-टोरी होकर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-चोपन ट्रेन के परिचालन की मांग भी शामिल थी.
रांची के सांसद बधाई के पात्र
राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड को मिले इस तोहफे के लिए रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ भी बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने लगातार रेल मंत्री और संबंधित अधिकारियों के समक्ष मुखर स्वर में लोहरदगा-टोरी मार्ग होकर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की मांग रखी. रेलखंड का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. यह अटल बिहारी की दूरदर्शी सोच थी कि इस रेलखंड पर ट्रेन चलने से देश के नागरिकों का समय बचेगा. यह उनका सपना भी था. अब लोहरदगा-टोरी होकर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होने से देश के नागरिकों का बेशकीमती समय और रेलवे का ईंधन बचेगा.
11 नवंबर से चलेगी ट्रेन
बता दें कि लोहरदगा रूट से ट्रेन की सेवा शुरू होने से राजधानी ट्रेन- दिल्ली स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंचेगी. इसकी शुरुआत 11 नवंबर को होगी इसमें दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन लोहरदगा रूट से रांची आएगी. अब तक राजधानी ट्रेन बरकाकाना होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचती थी. दिल्ली से यह ट्रेन बुधवार को खुलेगी और रांची से यह ट्रेन गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी.