रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने खाद्य आपूर्ति विभाग और नगर निगम क्षेत्र के चारों सीओ और निगम के पदाधिकारी के साथ सोमवार को बैठक की. जिसमें गरीब जरूरतमंदों तक राशन वितरण किस तरह से किया जाए इस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बैठक में शामिल डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपने 6 महीने का वेतन प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करने और अपने नागरिक सुविधा मद से एक करोड़ रुपए कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में खर्च करने की बात कही है.
इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राशन कार्ड धारी, राशन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले और वैसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया है और जिन्हें अनाज नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही जो लोग रोजमर्रा का काम करते हैं और उनके पास अनाज नहीं है. उनकी सूची वार्ड पार्षद के माध्यम से तैयार की जा रही है. सूची के अनुसार, उन सभी को एक रुपए किलो के हिसाब से 10 किलो चावल दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सीओ ने भी अपनी बातों को रखा है, जिसमें हेहल के सीओ ने कहा कि उनके क्षेत्र में जनसंख्या ज्यादा है, जिससे राशन वितरण में समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में चावल मिलेगा. इसके साथ ही खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई है. जहां लगता है खिचड़ी बनाना जरूरी है तो उस जगह को चिन्हित कर खिचड़ी बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी.
मेयर ने कहा कि रांची में 590 राशन डीलर है, जिनमें से ज्यादातर डीलरों ने मार्च तक का चावल वितरण कर दिया. जबकि शिकायत मिली है कि कुछ राशन डीलर ने राशन वितरण नहीं किया है. उनपर कार्रवाई को लेकर के पत्र लिखा गया है. इसके साथ ही पंडरा स्थित आनंद कुमार पांडेय और रुकमणी देवी नाम की जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर मेयर ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: पलामू में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है खाद्य सामग्री, राशन कार्ड का आवेदन देने वाले परिवारों को भी मिलेगा चावल
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. राशन वितरण में शिकायत इनसे की जा सकती है. इसके अलावा मेयर आशा लकड़ा ने अपना मोबाइल नंबर 620445415 भी जारी किया है. जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट के छोटे दुकानदार अंचल कार्यालय से या फिर वार्ड पार्षद के माध्यम से चावल ले सकते हैं. जो लोग बाहर से आए हैं और उन्हें काम नहीं मिल रहा है और पैसे का अभाव है, उन्हें भी सीओ के माध्यम से चावल मिलेगा.