ETV Bharat / city

पर्व-त्योहार में रांची वासियों को मुहैया होगा स्वच्छ वातावरण, RMC ने बनाया ये प्लान - preparing to make clean city during Festivals

पर्व-त्योहार को लेकर शहर की सफाई के लिए रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने मोर्चा संभाल लिया है. निगम का दावा है कि पूजा-पाठ के दौरान शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जाएगा.

preparation-for-cleaning-city-regarding-festivals-by-ranchi-municipal-corporation
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:15 PM IST

रांचीः दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए जिस तरह शहर की सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) प्रबंधन का दावा है कि त्योहार के मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को पूजा के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची की सफाई में लगी निजी एजेंसियों का काम संतोषजनक नहीं, 8 अक्टूबर को फिर होगी समीक्षा: मेयर

मेयर ने भी पूजा को लेकर कई निर्देश दिए हैं. रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा है कि रांची नगर निगम की ओर से पूजा पंडालों का लिस्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत रांची नगर निगम क्षेत्र में 167 छोटे-बड़े पूजा पंडाल बनाए जाते हैं.

देखें पूरी खबर

इन पंडालों को जोन वाइज बांटा गया है और जोनल सुपरवाइजर को विशेष सफाई व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नाइट शिफ्ट में पूजा पंडाल में सफाई-व्यवस्था का आदेश दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसके साथ ही ब्लीचिंग, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन पर विशेष फोकस किया गया है. नगर निगम की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी ताकि रांची नगर निगम क्षेत्र में भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि विभिन्न दुर्गा पूजा समिति की आवश्यकताओं को देखते हुए डस्ट की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. यह कार्य 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा. उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा से लेकर महापर्व छठ तक सफाईकर्मी टाइमलाइन के तहत सफाई कार्य करें. मेयर ने कहा कि शहर की सफाई का काम कर रही एजेंसी द्वारा सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है. जोनटा एजेंसी की ओर से फिलहाल स्मार्ट डस्टबिन लगाने का कार्य किया जा रहा है.

मेयर ने कहा है कि 15 अक्टूबर तक एजेंसी की ओर से कार्य शुरू नहीं किया गया तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा. साथ ही 53 वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने मेसर्स सीडीसी को निर्देश दिया है कि सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर को उठाने के बाद संबंधित स्थल पर झाड़ू भी लगवाएं ताकि वहां गंदगी ना दिखे. लेकिन इन सबके बीच सत्ताधारी दल कांग्रेस ने मेयर आशा लकड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा का कहना है कि मेयर ने नगर निगम को नरक निगम बना दिया है.

रांचीः दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए जिस तरह शहर की सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) प्रबंधन का दावा है कि त्योहार के मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को पूजा के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची की सफाई में लगी निजी एजेंसियों का काम संतोषजनक नहीं, 8 अक्टूबर को फिर होगी समीक्षा: मेयर

मेयर ने भी पूजा को लेकर कई निर्देश दिए हैं. रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा है कि रांची नगर निगम की ओर से पूजा पंडालों का लिस्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत रांची नगर निगम क्षेत्र में 167 छोटे-बड़े पूजा पंडाल बनाए जाते हैं.

देखें पूरी खबर

इन पंडालों को जोन वाइज बांटा गया है और जोनल सुपरवाइजर को विशेष सफाई व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नाइट शिफ्ट में पूजा पंडाल में सफाई-व्यवस्था का आदेश दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसके साथ ही ब्लीचिंग, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन पर विशेष फोकस किया गया है. नगर निगम की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी ताकि रांची नगर निगम क्षेत्र में भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि विभिन्न दुर्गा पूजा समिति की आवश्यकताओं को देखते हुए डस्ट की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. यह कार्य 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा. उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा से लेकर महापर्व छठ तक सफाईकर्मी टाइमलाइन के तहत सफाई कार्य करें. मेयर ने कहा कि शहर की सफाई का काम कर रही एजेंसी द्वारा सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है. जोनटा एजेंसी की ओर से फिलहाल स्मार्ट डस्टबिन लगाने का कार्य किया जा रहा है.

मेयर ने कहा है कि 15 अक्टूबर तक एजेंसी की ओर से कार्य शुरू नहीं किया गया तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा. साथ ही 53 वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने मेसर्स सीडीसी को निर्देश दिया है कि सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर को उठाने के बाद संबंधित स्थल पर झाड़ू भी लगवाएं ताकि वहां गंदगी ना दिखे. लेकिन इन सबके बीच सत्ताधारी दल कांग्रेस ने मेयर आशा लकड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा का कहना है कि मेयर ने नगर निगम को नरक निगम बना दिया है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.