ETV Bharat / city

रांची नगर निगम में कोरोना ने दी दस्तक, 13 अगस्त तक निगम कार्यालय बंद - रांची में बढ़ता कोरोना संक्रमण

रांची नगर निगम में एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर निगम कार्यालय 9 से 13 अगस्त तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Ranchi Municipal Corporation Officer found corona positive, news of Ranchi Municipal Corporation, Corona infection increases in Ranchi, रांची नगर निगम के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, रांची में बढ़ता कोरोना संक्रमण, रांची नगर निगम की खबरें
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:30 PM IST

रांची: नगर निगम में एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर निगम कार्यालय 9 से 13 अगस्त तक के लिए बंद करने का आदेश नगर आयुक्त ने जारी किया है. इस दौरान सभी पदाधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य करेंगे.

सफाई व्यवस्था पहले की तरह संचालित रहेगी
सभी पदाधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान उनका मोबाइल ऑन रहे. इसके साथ ही 15 अगस्त समेत शहर की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पहले की तरह संचालित रहेगी. इस अवधि में किसी भी तरह की परेशानी होने पर उप नगर आयुक्त रजनीश गुप्ता और निगम स्वास्थ्य पदाधिकारी किरण कुमारी समन्वयक पदाधिकारियों के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- राज्यभर के थानेदारों के कामकाज की समीक्षा करेंगे डीजीपी, 10 अगस्त को बैठक

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कई सरकारी कार्यालय तक पहुंच चुका है. ऐसे में नगर निगम लगातार सावधानी बरत रहा था. यही वजह है कि लंबे समय के बाद नगर निगम के किसी पदाधिकारी के संक्रमण होने की बात सामने आई है.

रांची: नगर निगम में एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर निगम कार्यालय 9 से 13 अगस्त तक के लिए बंद करने का आदेश नगर आयुक्त ने जारी किया है. इस दौरान सभी पदाधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य करेंगे.

सफाई व्यवस्था पहले की तरह संचालित रहेगी
सभी पदाधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान उनका मोबाइल ऑन रहे. इसके साथ ही 15 अगस्त समेत शहर की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पहले की तरह संचालित रहेगी. इस अवधि में किसी भी तरह की परेशानी होने पर उप नगर आयुक्त रजनीश गुप्ता और निगम स्वास्थ्य पदाधिकारी किरण कुमारी समन्वयक पदाधिकारियों के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- राज्यभर के थानेदारों के कामकाज की समीक्षा करेंगे डीजीपी, 10 अगस्त को बैठक

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कई सरकारी कार्यालय तक पहुंच चुका है. ऐसे में नगर निगम लगातार सावधानी बरत रहा था. यही वजह है कि लंबे समय के बाद नगर निगम के किसी पदाधिकारी के संक्रमण होने की बात सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.