रांची: नगर निगम का कार्यालय 5 दिनों बाद शुक्रवार को खोला गया. जहां पहले की तरह पदाधिकारी पहुंचे. उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 9 से 13 अगस्त तक रांची नगर निगम कार्यालय एहतियातन बंद किया गया था.
नगर निगम ने आदेश जारी किए
वहीं, नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी वधशाला, मांस, मछली, मुर्गा की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसकी खरीद बिक्री बंद रहेगी. अगर कोई मांस, मछली, मुर्गा बिक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
झंडोत्तोलन के लिए शेड्यूल जारी
साथ ही रांची नगर निगम ने 15 अगस्त के झंडोत्तोलन के लिए शेड्यूल जारी किया है. जिसके तहत कार्यालय में 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे मेयर आशा लकड़ा झंडोत्तोलन करेंगी. जबकि डोरंडा अंचल कार्यालय में 9:00 बजे डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डोरंडा अंचल स्टोर कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त और बकरी बाजार स्टोर कार्यालय में सहायक चिकित्सा पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे.