रांची: सीवरेज ड्रेनेज के अधूरे काम को पूरा करने के लिए रांची नगर निगम ने टेंडर निकाला है. जबकि राज्य सरकार ने 28 जनवरी को 2018 के शेड्यूल ऑफ रेट के तहत निकाले गए सभी टेंडरों को रद्द कर दिया था. नए शेड्यूल ऑफ रेट बनने तक किसी तरह के टेंडर निकाले जाने पर रोक लगी हुई है.
24 महीने में अधूरा काम पूरा करने की शर्त
शेड्यूल ऑफ रेट रद्द किए जाने के बाद भी नगर निगम ने टेंडर निकाला है. जिसमें अधूरे सीवर लाइन को पूरा करने, कांके रोड में बंद पड़े पंपिंग स्टेशन का काम और लेन में अधूरे पड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा करने के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगा गया है. काम पूरा करने के लिए 209 करोड़ रुपए का एस्टिमिट तैयार कर टेंडर जारी किया गया है. अधूरे काम को 24 महीने के अंदर पूरा करने की शर्त रखी गई है.
22 सितंबर तक आवेदन
साथ ही अब शहर में नगर निगम के अलावा निजी एजेंसी भी सेप्टिक टैंकों की सफाई कर सकेंगे. इसके लिए एजेंसियों को निगम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. निजी एजेंसी सेप्टिक टैंक क्लीनर मशीन से टैंक क्लीनिंग का कार्य कर रही है या कार्य करने की इच्छुक है तो आवेदन देना होगा. 22 सितंबर तक निगम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नामांकन मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट के मोबाइल नंबर जारी करने में नहीं हुई है गड़बड़ी: RU
नहीं करना पड़ेगा इंतजार
रजिस्ट्रेशन के बाद निजी एजेंसी वैध तरीके से सेप्टिक टैंक की सफाई कर सकेगी. निगम की ओर से निजी एजेंसियों को कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए अगर कोई सेप्टिक टैंक क्लीनर मशीन का संचालन करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी. वर्तमान में निगम की वाहनों से शहर के सेप्टिक टैंक की सफाई होती है. इससे आम लोगाें को एक सप्ताह से लेकर 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन प्राइवेट एजेंसी भी सफाई का काम करेगी तो लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.