रांची: जिला सदर अस्पताल में मंगलवार को 79 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन रांची के डीसी छवि रंजन ने किया. उद्घाटन करने के बाद रांची के उपायुक्त रवि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में 79 बेड मिलने के बाद अब रांची में क्रिटिकल मरीजों का इलाज अच्छे तरीके से हो सकेगा. वहीं, जो गंभीर मरीज नहीं है वह होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं लेकिन जो मरीज गंभीर अवस्था में भर्ती होते हैं उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होती है जिसकी व्यवस्था अब सदर अस्पताल में भी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-कभी लालू यादव और आनंद मोहन थे सबसे बड़े दुश्मन, अब बने दोस्त
वहीं, मौके पर रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मिलने के बाद अब मरीजों को रिम्स जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी गई है. यह निश्चित रूप से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का काम करेगा और रांची वासियों को इससे राहत मिलेगी.