रांची: जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 2157 मतदाताओं में से 1776 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. चुनावी परिणाम को लेकर प्रत्याशियों को अभी इंतजार करना होगा. हालांकि शुरुआती रुझान में कई प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. जिसके आधार पर प्रत्याशियों ने अपनी जीत पक्की भी मान ली है. रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी जीत दर्ज करते हैं, इसकी घोषणा मतगणना पूरी होने के बाद ही होगा.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए विजय कुमार सिंह, 16 पदों के लिए हुआ चुनाव
सत्र 2021-23 के चुनावी जंग में छह महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 2155 मतदाता करेंगे. एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है.
देर रात चुनाव परिणाम आने की संभावना
एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को दोपहर के 1:30 से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसको लेकर स्टेट बार काउंसिल से दो ऑब्जर्वर और तीन चुनाव पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. चुनाव पदाधिकारी केएमपी सिंहा ने बताया कि 2157 मतदाताओं में से 1776 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. मतगणना अभी भी जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात के बाद ही परिणाम की घोषणा की जा सकती है. उसके एक दिन के बाद एक्सक्यूटिव मेंबर की मतगणना की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस का आउटरीच अभियान हुआ फेल! JPCC कर रही डाटा तैयार होने का दावा
रांची जिला बार एसोसिएशन चुनावी मतगणना रुझान में कई प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी को पीछे करते हुए बढ़त बनाए हुए हैं.
अध्यक्ष पद के लिए
शंभू प्रसाद अग्रवाल बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर अरविंद कुमार मित्रा और तीसरे नंबर में रश्मि कात्यायन चल रहे हैं
उपाध्यक्ष पद के लिए
बीके राय रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर अनिल पराशर चल रहे हैं
महासचिव पद के लिए
संजय कुमार विद्रोही रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमर कुमार हैं
कोषाध्यक्ष पद के लिए
मुकेश कुमार केशरी शुरुआती रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रीतांशु कुमार सिंह बने हुए हैं
सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए
दीनदयाल सिंह शुरुआती रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे स्थान पर अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी और तीसरे नंबर पर अमित कुमार तिवारी चल रहे हैं
संयुक्त सचिव (प्रशासन)
पवन रंजन खत्री शुरुआती रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे स्थान पर अभिषेक कुमार भारती और तीसरे स्थान पर भरतचंद्र महतो जगह बनाए हुए हैं
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय)
प्रदीप कुमार चौरसिया रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर विनोद कुमार सिंह चल रहे हैं.