रांचीः चारा घोटाला मामला में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर जेल मैनुअल का उल्लंघन करने की खबरें लगातार सामने आ रही थी. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने वार्ड के मुख्य द्वार पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. यह दंडाधिकारी लालू प्रसाद यादव से अनाधिकृत व्यक्तियों से मिलने पर रोक लगाने के साथ-साथ जेल मैनुअल का भी पालन कराने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लालू यादव से रिम्स में मिले राजद नेता, जेल मैनुअल पर उठे सवाल
जेल मैनुअल को लेकर रांची जिला प्रशासन सख्त बरत रहा है. क्योंकि रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मिलने को लेकर जेल मैनुअल के उल्लंघन की बात सामने आई थी. अब लालू से जेल मैनुअल के तहत ही मुलाकात होगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार अधीक्षक के बिना अनुमति के मिल नहीं सकेंगे. साथ ही जेल मैनुअल का खास ख्याल रखने में तैनात अधिकारी इसका खास ख्याल रखेंगे कि जब तक लालू प्रसाद यादव अपने मित्रों या किसी से मिलने के लिए जेल मैनुअल के तहत जब तक आदेश प्राप्त नहीं होंगे तब तक मिलने नहीं दिया जाएगा.
आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव 15 फरवरी से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. इस दरमियान लालू प्रसाद यादव से मिलने से जुड़े कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. जिसके बाद लगातार जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का भी सवाल उठते रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन हरकत में आते हुए तीन अधिकारियों की नियुक्ति की है जो जेल मैनुअल का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे.